'अवतार 3' के सामने फीकी रही 'एनाकोंडा', जानें हॉलीवुड फिल्मों का कलेक्शन
Avatar 3 vs Anaconda Box Office Collection: हॉलीवुड की दो फिल्में 'अवतार फायर एंड ऐश' और 'एनाकोंडा' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। जानें आज इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन कितना रहा।
'अवतार 3' का अब तक का कलेक्शन
- पहले दिन (ओपनिंग डे) - 19 करोड़ रुपये
- पहला हफ्ता (कुल) - 109.5 करोड़ रुपये
- 8वें दिन - 7.65 करोड़ रुपये
- 9वें दिन - 10 करोड़ रुपये
- 10वें दिन - 10.75 करोड़ रुपये
- 11वें दिन - 5 करोड़ रुपये
- 12वें दिन - 5.25 करोड़ रुपये
- 13वें दिन - 5.25 करोड़ रुपये
आज 14वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
'अवतार 3' का आज का कलेक्शन
जेम्स फ्रांसिस कैमरून की फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म ने गुरुवार को 14वें दिन 5.81 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर अभी तक 'अवतार 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 159.21 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
'एनाकोंडा' का अब तक का कलेक्शन
- पहला दिन (ओपनिंग डे) - 1.6 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन - 80 लाख रुपये
- तीसरा दिन - 1.05 करोड़ रुपये
- चौथा दिन - 1.05 करोड़ रुपये
- पांचवां दिन - 45 लाख रुपये
- छठा दिन - 45 लाख रुपये
- सातवां दिन - 39 लाख रुपये
आज आठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
'एनाकोंडा' का कलेक्शन
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'एनाकोंडा' का गुरुवार का कलेक्शन अभी तक सामने नहीं आया है। जिससे यह लग रहा है कि दर्शकों को 'एनाकोंडा' ज्यादा रास नहीं आ रही है। कुल मिलाकर अभी तक के कलेक्शन के हिसाब से 'एनाकोंडा' ने बॉक्स ऑफिस पर 5.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।