मुश्किल में फंसे एक्टर विल स्मिथ, वायलिन प्लेयर ने लगाए यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप; एक्टर पर दर्ज हुआ केस
Case Against Will Smith: हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ अब कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके पूर्व साथी वायलिन प्लेयर ने उन पर यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जानिए क्या है पूरा मामला…
विस्तार
‘बैड बॉयज’ और ‘मेन इन ब्लैक’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ पर गंभीर आरोप लगे हैं। अभिनेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगे हैं। उनके 'बेस्ड ऑन अ ट्रू स्टोरी 2025' टूर की एक वायलिन वादक ने हॉलीवुड स्टार और उनकी मैनेजमेंट कंपनी पर दुर्व्यवहार और गलत तरीके से बर्खास्तगी का आरोप लगाया है। ये आरोप वायलिन प्लेयर ब्रायन किंग जोसेफ नाम के व्यक्ति ने लगाए हैं।
जोसेफ ने लगाए ये आरोप
ब्रायन किंग जोसेफ ने 'बेस्ड ऑन अ ट्रू स्टोरी 2025' टूर के दौरान स्मिथ के साथ परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने अब लॉस एंजिल्स की एक अदालत में अभिनेता और उनकी मैनेजमेंट फर्म ट्रेबॉल स्टूडियोज मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। 31 दिसंबर को दायर किए गए इस मुकदमे में मार्च में टूर के लास वेगास स्टॉप के दौरान हुई एक घटना के बाद यौन उत्पीड़न, बदला और गलत तरीके से बर्खास्तगी का आरोप लगाया गया है। वैरायटी के मुताबिक, शिकायत में जोसेफ का दावा है कि जब वह स्मिथ की कंपनी द्वारा बुक किए गए अपने होटल के कमरे में लौटे, तो उन्हें ऐसे संकेत मिले कि कोई उनकी सहमति के बिना कमरे में घुस गया था। उनका आरोप है कि उन्हें वहां एक उत्तेजक संदेश, वाइप्स, एक बीयर की बोतल, किसी अन्य व्यक्ति को दी गई एचआईवी की दवा और अस्पताल से छुट्टी के कागजात मिले। इनके साथ एक नोट भी मिला, जिस पर लिखा था, ‘ब्रायन मैं 5:30 बजे से पहले वापस आ जाऊंगी, सिर्फ हम दोनों।’ इस पर एक दिल बना हुआ था और स्टोन एफ नाम लिखा था।
स्मिथ की टीम ने बदले के तहत निकाल दिया
वायलिन वादक ने आगे कहा कि उन्होंने तुरंत होटल की सिक्योरिटी को इसके बारे में बताया और स्मिथ की टीम को भी सतर्क किया। उन्होंने नान-इमरजेंसी पुलिस हेल्पलाइन पर भी मामले की सूचना दी। हालांकि, मुकदमे में दावा किया गया है कि टूर के मैनेजमेंट ने उन पर घटना के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया और सारा दोष उन्हीं पर मढ़ दिया। कुछ दिनों बाद जोसेफ का आरोप है कि उन्हें सूचित किया गया कि उन्हें टूर से हटाया जा रहा है। मैनेजमेंट ने कहा कि प्रोडक्शन एक अलग दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुकदमे में आगे दावा किया गया है कि उनकी जगह तुरंत एक अन्य वायलिन वादक को जॉइन कर लिया गया, जिससे यह आशंका जताई गई कि उन्हें हटाना बदले की कार्रवाई थी। यह भी आरोप लगाया गया कि स्मिथ की मैनेजमेंट टीम के एक सदस्य ने घटना की रिपोर्ट करने के लिए जोसेफ को अपमानित किया और स्पष्ट रूप से उनसे कहा कि उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ेंः डीपफेक का शिकार हुए जावेद अख्तर, एआई द्वारा तैयार की गई वीडियो पर जताई नाराजगी; कानूनी कार्रवाई की कही बात
यौन उत्पीड़न के भी लगाए आरोप, की हर्जाने की मांग
अधिक गंभीर आरोपों में मुकदमे में दावा किया गया है कि नवंबर 2024 में दोनों की मुलाकात के बाद स्मिथ ने जोसेफ को आगे यौन शोषण के लिए तैयार करने और उकसाने का एक सिलसिला शुरू किया। दायर याचिका के अनुसार, जैसे-जैसे स्मिथ और जोसेफ ने दौरे से पहले अकेले में अधिक समय बिताया, अभिनेता ने कथित तौर पर हिंसक व्यवहार किया और अलग तरह के कमेंट किए। जैसे ‘तुम्हारे और मेरे बीच एक खास रिश्ता है, जो मेरा किसी और के साथ नहीं है।’ मुकदमे में इस तरह के व्यवहार को जोसेफ का शोषण करने के उद्देश्य से रची गई एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया गया है। जोसेफ अब यौन उत्पीड़न, बदला और गलत तरीके से बर्खास्तगी के लिए हर्जाना मांग रहे हैं। उनका यह भी दावा है कि दौरे से निकाले जाने के बाद उन्हें पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (पीटीएसडी) और भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल विल स्मिथ के प्रतिनिधि ने अभी तक आरोपों या मुकदमे पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।