War 2: ‘वॉर 2’ का टीजर इस दिन होगा रिलीज? जूनियर एनटीआर के लिए ऋतिक रोशन के पोस्ट से लगी अटकलें
Hrithik Roshan Plan NTR Birthday Surprise: एक्टर ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के आने वाले जन्मदिन के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया है जिसे लेकर अब तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऋतिक ने इसे लेकर एक पोस्ट किया है जो अब चर्चाओं का केंद्र बन गया है।
विस्तार
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने एक बार फिर अपने फैंस को चौंका दिया है। इस बार वजह है साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर का जन्मदिन। दरअसल ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने हिंट दिया है कि 20 मई को एनटीआर के लिए कुछ बहुत ही खास और धमाकेदार होने वाला है। क्या है इस सरप्राइज के पीछे की पूरी कहानी, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।
ऋतिक ने एक्स पर किया पोस्ट
ऋतिक रोशन ने एनटीआर को टैग करते हुए लिखा, ‘तुम सोचते हो कि 20 मई को क्या होने वाला है, लेकिन सच कहूं तो तुम्हें अंदाजा भी नहीं है। तैयार हो?’ इस एक लाइन से ही फैंस के बीच खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर हर तरफ यही चर्चा है कि 'वार 2' से जुड़ी कोई बड़ी झलक या टीजर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज किया जा सकता है।
Hey @tarak9999, think you know what to expect on the 20th of May this year? Trust me you have NO idea what’s in store. Ready?#War2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 16, 2025
‘वॉर 2’ में साथ नजर आएंगे ऋतिक और एनटीआर
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म ‘वार 2’ में पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो इससे पहले 'ब्रह्मास्त्र' जैसी बड़ी फिल्म दे चुके हैं। 'वार 2' को लेकर पहले ही काफी बज बना हुआ है और अब ऋतिक के इस खास एलान ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
स्पाई यूनिवर्स की एक और धमाकेदार फिल्म
बता दें ‘वार 2’ यशराज स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी में 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वार', 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्में शामिल रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है।
ये खबर भी पढ़ें: Masaba Gupta: नानी नीना ने गाया नातिन मातारा के लिए 'दम मारो दम', क्यूट वीडियो वायरल, सेलेब्स ने किए कमेंट
तीनों भाषाओं में होगी रिलीज
फिल्म को 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही यह फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है।
फैंस के बीच बढ़ा एक्साइटमेंट
ऋतिक के पोस्ट के बाद से फैंस लगातार ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कयास लगा रहे हैं कि आखिर 20 मई को क्या खास होने वाला है। कुछ लोग मान रहे हैं कि फिल्म का पहला टीजर या एनटीआर का फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा, जबकि कुछ का मानना है कि दोनों स्टार्स एक साथ किसी प्रमोशनल इवेंट में नजर आ सकते हैं।