Hrithik Roshan: 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' के लिए ऋतिक ने की गर्लफ्रेंड सबा की तारीफ, बोले- तुम्हें तुम्हारा हक...
Hrithik Roshan Praises Girlfriend Saba Azad: फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' में जेबा के किरदार में नजर आईं अभिनेत्री सबा आजाद की बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन ने जमकर तारीफ की है।
विस्तार
ऋतिक ने सबा के लिए लिखा पोस्ट
ऋतिक रोशन ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' से जुड़े मेकर्स, तकनीशियंस और कलाकारों को जो सच्ची सराहना मिल रही है, वह दिल को गहराई से छू लेने वाली है। कई महीने पहले मैंने इस फिल्म का अधूरा रूप देखा था और उस वक्त भी यह मेरे मन-मस्तिष्क तक उतर गई थी। खासकर ‘जेबा’ के किरदार ने तो मुझे इतना भावुक कर दिया कि आंखों में आंसू आ गए और दिल अपार प्रेम से भर गया।
'जबरदस्त प्यार और तालियां मिल रही हैं'
उन्होंने आगे लिखा- 'आज जब इस फिल्म को इतना जबरदस्त प्यार और तालियां मिल रही हैं, तो मेरे अंदर यूनिवर्स के लिए अटूट विश्वास फिर से मजबूत हो गया है। सच है, हर किसी को वही मिलता है, जिसके वो हकदार होते हैं। और तुम सबा, जितनी अद्भुत कलाकार हो और जितनी नायाब कला रचती हो, तुम इस प्रशंसा और तालियों की हकदार हो।'
ये खबर भी पढ़ें: Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग को लेकर दिया अपडेट, मनाया जश्न
सबा के संघर्ष का किया जिक्र
मैंने तुम्हारा संघर्ष देखा है- 'वो बेबसी, वो निराशा, वो पीड़ा, जिससे तमाम हुनरमंद कलाकार गुजरते हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि इस इंडस्ट्री में असली प्रतिभा से पहले फॉलोअर्स को तवज्जो दी जाती है। इसी वजह से आज जब तुम्हें तुम्हारा हक मिलते देखता हूं, तो मेरा मन बेइंतहा खुशी महसूस करता है। और मेरी जान, तुम इस दुनिया और उससे भी ज्यादा की हकदार हो। यह परफॉर्मेंस मेरी अब तक देखी गईं टॉप 10 परफॉर्मेंसेज में शामिल हो गई है। रॉक ऑन बेबी। मैं बहुत खुश हूं। मैं तुमसे प्यार करता हूं।'
फिल्म के बारे में
बता दें प्राइम वीडियो पर फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म में सबा आजाद के अलावा सोनी राजदान और शिबा चढ्ढा भी नजर आ रही हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है दानिश रेनजू ने, जिन्होंने कहानी को दो अलग-अलग समयों में दिखाया है।