सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hrithik Roshan Sussanne Khan divorce was not bitter says sanjay khan

ऋतिक रोशन से तलाक को लेकर सुजैन के पिता ने कही ये बात, अभिनेता के जन्मदिन से पहले याद की खास मुलाकात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Fri, 09 Jan 2026 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Hrithik Roshan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन के जन्मदिन से पहले उनके ससुर ने सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन पोस्ट लिखी है। उन्होंने अपनी बेटी के साथ उनके रिश्ते पर बात की है।

Hrithik Roshan Sussanne Khan divorce was not bitter says sanjay khan
ऋतिक रोशन, संजय खान - फोटो : इंस्टाग्राम@sanjaykhan03
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले उनके ससुर संजय खान ने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने एक लंबी पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने एक्टर से पहली मुलाकात और वर्षों से उनके बीच रहे रिश्ते को याद किया है। उन्होंने सुजैन खान के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी बात की है।
Trending Videos

ऋतिक की संजय खान से पहली मुलाकात
संजय खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें देखा जा सकता है कि वह पहली तस्वीर में ऋतिक रोशन के साथ हैं। एक और तस्वीर में वह अपनी बेटी सुजैन और उनके बच्चों के साथ हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा 'मैं ऋतिक रोशन से पहली बार टीनएजर के तौर पर मिला था। मुझे जायद ने मिलवाया था। उस समय, मुझे सुबह साइकिल चलाने के लिए एक नई साइकिल चाहिए थी और मैंने यह बात जायद को बताई। उसने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- इस बारे में सलाह के लिए ऋतिक सही आदमी हैं। फिर सुबह ऋतिक आए और साइकिल के लेटेस्ट मॉडल्स के बारे में बताने लगे। जैसे ट्रेंडी थ्री-स्पीड गियर सिस्टम। उसकी बातें एकदम साफ, सटीक थीं। जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ।'

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Khan (@sanjaykhan03)


विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्मी दुनिया के बारे में बात करते थे ऋतिक
उन्होंने आगे लिखा 'मुझे क्या पता था कि यह नौजवान एक दिन मेरी बेटी सुजैन से शादी करेगा और हमारे परिवार का हिस्सा बन जाएगा। उस समय ऋतिक 'कहो ना प्यार है' से रातों-रात मशहूर हुए थे। हमारी आम बातचीत होती थी। वह मुझसे फिल्मी दुनिया के बारे में मेरे विचार पूछते थे। वह इसे ध्यान से सुनते थे। मैंने अपने दोस्तों से कहा कि ऋतिक की सफलता अटूट लगन और हुनर की वजह से है। आज, ऋतिक बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन लोगों में से एक हैं।'

'द राजा साब' की रिलीज के बीच पशुपतिनाथ पहुंचे संजय दत्त, एक्टर को देख खुश हुए फैंस

बेटों को ईमानदारी से पाला
संजय खान ने आगे लिखा 'सुजैन से मुझे मेरी खुशियां मिलीं। मेरे नाती रेहान और रिदान को उन्होंने ईमानदारी के साथ पाला है। उनका अलग होना गरिमापूर्ण था, कभी कड़वा नहीं था। मैं गर्व से दोस्तों से कहता हूं कि ऋतिक को ऊपर वाले ने 'दो इक्के' दिए हैं। 10 जनवरी को, जब लाखों लोग जश्न मना रहे होंगे, मैं ऋतिक को सेहत और खुशी से भरा जन्मदिन विश करता हूं। हैप्पी बर्थडे ऋतिक। मैं तुमसे प्यार करता हूं, बेटे।

ऋतिक और सुजैन का रिश्ता
ऋतिक रोशन ने 20 दिसंबर, 2000 को बेंगलुरु में सुजैन खान से शादी की थी। 14 साल बाद यह कपल अलग हो गया और 2014 में उनका तलाक हो गया। अलग होने के बाद भी, उन्होंने मिलकर अपने बेटों, रेहान और रिदान की परवरिश की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed