बेस्ट इंडियन टीवी सीरीज की लिस्ट में छा गई ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, जानिए टाॅप 10 में कौन-कौन हुआ शामिल
Top Indian OTT Series 2025: हाल ही में आईएमडीबी ने बेस्ट इंडियन टीवी सीरीज की अपनी लिस्ट जारी की है। जानिए, साल 2025 में कौन सी सीरीज ने आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में अपने लिए जगह हासिल की।
विस्तार
साल 2025 में ओटीटी पर कई नई सीरीज ने दर्शकों का मनोरंजन किया। साथ ही कुछ चर्चित सीरीज के नए सीजन भी देखने को मिले। जानिए, इन सीरीज में किसको आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में जगह मिली है।
बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरुख खान के बेटे आयर्न खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जब ओटीटी पर आई थी तो काफी चर्चा में रही। अब इस सीरीज ने आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य और राघव जुयाल जैसे उम्दा कलाकार नजर आए। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।
ब्लैक वारंट
इसी साल क्राइम ड्रामा सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ सीरीज हुई। आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर है। इसमें तिहाड़ जेल की अनसुनी कहानियां देखने को मिली। सीरीज में जहान कपूर और राहुल भट्ट जैसे एक्टर नजर आए। इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवानी ने क्रिएट किया था।
पाताल लोक 2
‘पाताल लोक 2’ में एक बार फिर से जयदीप अहलावत ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इस सीरीज में इश्वाक सिंह भी नजर आए। इस बार सीरीज में नागालैंड का बैकड्रॉप दिखाया गया था। इस क्राइम सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज के क्रिएटर सुदीप शर्मा हैं। आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में यह सीरीज तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही।
पंचायत सीजन 4
पंचायत सीरीज का चौथा सीजन इस साल दर्शकों को देखने को मिला। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार से लेकर नीना गुप्ता जैसे एक्टर्स नजर आए। इस बार सीरीज को अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशित किया था। अब दर्शकों को इसके पांचवें सीजन का इंतजार है। वैसे आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में यह सीरीज चौथे स्थान पर है।
मंडाला मर्डर्स
आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में पांचवें नंबर पर ‘मंडाला मर्डर्स’ सीरीज है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज को गोपी पुथरन और मनन रावत ने को-डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, रघुबीर यादव और श्रिया पिलगांवकर लीड रोल में नजर आए।
आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर सीरीज ‘खौफ’, सांतवें नंबर पर ‘स्पेशल ऑप्स 2’, आठवें नंबर पर ‘खाकी- द बंगाल चैप्टर’, नौवें नंबर पर मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ और दसवें नंबर पर ‘क्रिमिनल जस्टिस- ए फैमिली मैटर’ रही।