सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Javed Akhtar Reveals Why Bollywood Stars Avoid To Speak Against Government, Says May Be Fear Of ED-CBI

Javed Akhtar: क्यों सरकार की आलोचना करने से बचते हैं बॉलीवुड स्टार्स, जावेद अख्तर ने बताई ये बड़ी वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sun, 11 May 2025 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Javed Akhtar On Bollywood: जावेद अख्तर अक्सर सरकार की आलोचना करते रहते हैं और सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं। हालांकि, कई स्टार्स ऐसे मामलों पर चुप्पी साध लेते हैं। अब गीतकार ने इसके पीछे की वजह बताई है।

Javed Akhtar Reveals Why Bollywood Stars Avoid To Speak Against Government, Says May Be Fear Of ED-CBI
जावेद अख्तर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार जावेद अख्तर अपने गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और साथ ही देश की सरकार से भी सवाल करते रहते हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स भी हैं, जो सरकार से सवाल करने या उसकी आलोचना करने से बचते हैं। अब जावेद अख्तर का कहना है कि इंडस्ट्री में असहमति की कमी या विरोध जताने की कमी अंदर से नहीं बल्कि इंडस्ट्री के बाहर से आई है। हालांकि, इसी समाज में रहने के चलते उन्हें बात करनी चाहिए। आखिर क्यों बॉलीवुड स्टार्स सरकार के खिलाफ नहीं बोलते। इसको लेकर जावेद अख्तर ने अपने विचार रखे।

loader
Trending Videos

क्या वाकई लोगों को ईडी-सीबीआई का डर है ?
देश के बड़े वकील और नेता कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल 'दिल से विद कपिल सिब्बल' के साथ बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों और सरकार की आलोचना न करने वालों को लेकर बात की। इस दौरान जावेद अख्तर ने मेरिल स्ट्रीप का उदाहरण देते हुए कहा, “अमेरिकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने अमेरिकी सरकार के खिलाफ एक बयान दिया था, लेकिन उन पर आयकर विभाग की कोई छापेमारी नहीं हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह डर वास्तव में है या नहीं, मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता। लेकिन यह वाकई में धारणा तो है। अगर यह धारणा, यह आतंक किसी के दिल में है, तो उसे ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग की छापेमारी से डर लगेगा। क्योंकि उसकी फाइलें उजागर हो जाएंगी और उसकी जांच की जाएगी। शायद यही एक वजह है कि बोलने से बचा जाता है।”

यह खबर भी पढ़ें: Mother’s Day: निरूपा रॉय से लेकर इन अभिनेत्रियों तक ने निभाए सबसे ज्यादा मां के रोल, बड़े पर्दे पर दिखाई ममता

‘समाज के बाकी लोगों की तरह ही इंडस्ट्री के लोग भी काम कर रहे हैं’
दिग्गज गीतकार ने आगे फिल्मी सितारों के बारे में बोलते हुए कहा, “बेशक वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे होंगे, लेकिन वे इसी समाज में भी काम करते हैं न? वे बाकी लोगों की तरह ही काम कर रहे हैं। बस इस पेशे में धूम-धाम ज्यादा है।” जावेद अख्तर ने कहा कि शायद ये डर भी एक बड़ी वजह है, जिसके चलते बॉलीवुड स्टार्स सरकार की आलोचना करने से कतराते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Mother’s Day: करीना कपूर-दीया मिर्जा ने मदर्स डे पर साझा की पोस्ट, इन सितारों ने भी शुभकामनाएं दीं

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed