Kailash Kher: महाकुंभ में लाइव प्रस्तुति देने को लेकर कैलाश खेर ने जताई खुशी, कहा- यह एक ऐतिहासिक त्योहार है
महाकुंभ में लाइव प्रस्तुति देने को लेकर कैलाश खेर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाकुंभ एक ऐतिहासिक त्योहार है। यह सनातन संस्कृति का सार प्रस्तुत करता है।
विस्तार
गायक कैलाश खेर को प्रयागराज में महाकुंभ के आधिकारिक सांस्कृतिक क्षेत्र में भक्तों के लिए लाइव प्रस्तुति देने का अवसर मिला। इस पर उन्होंने खुशी जाहिर की। महाकुंभ में लाइव प्रस्तुति देने का मौका पाकर मशहूर गायक कैलाश खेर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अपनी प्रस्तुति से पहले उन्होंने एएनआई के साथ बैठकर इस त्यौहार के महत्व और इसकी उत्पत्ति हिंदू पौराणिक कथाओं में कैसे निहित है, इस बारे में विस्तार से बताया।
कैलाश खेर ने जताई खुशी
कैलाश खेर ने कहा, 'महाकुंभ एक ऐतिहासिक त्योहार है। यह सनातन संस्कृति का सार प्रस्तुत करता है। मैं जल्द ही संगम में भक्तों के लिए प्रस्तुति देने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। महाकुंभ भारत की वास्तविक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति को दर्शाता है।' वह संगम में पवित्र स्नान भी करेंगे। लोगों से महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह करते हुए खेर ने कहा, 'हर किसी को महाकुंभ में जाना चाहिए। उन्हें वहां हिंदू संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।'
मालिनी अवस्थी ने किया संगम में पवित्र स्नान
हाल ही में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने संगम में पवित्र स्नान किया। मकर संक्रांति पर महाकुंभ में शामिल होने पर मालिनी अवस्थी ने कहा, 'मकर संक्रांति के अवसर पर जब हम सभी ने संगम पर पवित्र डुबकी लगाई तो वह अनुभूति अद्भूत थी,ऐसे ठंडे मौसम में जब लोग अपने कंबलों से बाहर नहीं निकलते, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अत्यधिक उत्साह दिखाया। पूरे आयोजन का प्रबंधन बेहद अच्छा रहा।'
सीएम योगी ने भी दी थी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहले अमृत स्नान में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी। एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने इस पवित्र आयोजन को भारत की सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत प्रमाण बताया। उन्होंने कहा, 'यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पहला अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई।'
26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ
13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। अगली प्रमुख स्नान तिथियों में 29 जनवरी (मौनी अमावस्या - दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी - तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा), और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) शामिल हैं।