{"_id":"68f4b0b0d6760548430f02ab","slug":"kim-kardashian-attends-academy-museum-gala-event-with-fully-covered-face-see-her-pictures-2025-10-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ग्लैमरस लुक और नकाबपोश चेहरा, क्या आपने देखा किम कार्दशियन का अतरंगा अंदाज? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
ग्लैमरस लुक और नकाबपोश चेहरा, क्या आपने देखा किम कार्दशियन का अतरंगा अंदाज? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Sun, 19 Oct 2025 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Kim Kardashian: लॉस एंजिल्स में आयोजित एक समारोह में किम कार्दशियन जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंची, उन्होंने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
किम कार्दशियन
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन इस समय सुर्खियों में हैं। वजह है उनका अतंरगा आउटफिट। एक्ट्रेस लॉस एंजिल्स के एकेडमी म्यूजियम ऑफ मोशन पिक्चर्स में आयोजित पांचवें वार्षिक एकेडमी म्यूजियम गाला समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान वो बोल्ड लुक में नजर आईं, लेकिन उन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह से ढक रखा था। चलिए जानते हैं पूरी खबर।
Trending Videos
चेहरे पर नकाब पहने दिखीं किम कार्दिशयन
किम कार्दिशयन अपने अनोखे और अलबेले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने नाटकीय अंदाज से सबको चौंका दिया। उन्होंने बेज रंग का आउटफिट पहना था और उनका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था। उनके लुक में चार चांद लगाने वाला एक बड़ा सा नेकलेस और पन्ना जड़ित अंगूठियां थीं। हालांकि सबसे ज्यादा उनके लुक में किसी ने ध्यान खींचा, तो वो उनका नकाबपोश चेहरा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: जुबीन गर्ग के निधन को एक महीना पूरा, अब भी शोक मना रहे फैंस; सिंगर के आखिरी पलों की जानकारी का कर रहे इंतजार
Kim Kardashian wearing Maison Margiela Fall 2025 Couture at the Academy Museum Gala. #LisLove pic.twitter.com/j9AKGQqTzP
— Lis Lopes (@lislopees1) October 19, 2025
सितारों से सजा समारोह
पांचवें वार्षिक एकेडमी म्यूजियम गाला में सेलेना गोमेज, क्विंटा ब्रूनसन, रयान कूगलर, मिशेल मोनाघन, जून स्क्विब, रीटा विल्सन, जेफ गोल्डब्लम, टेसा थॉम्पसन, रेबेका हॉल और सॉरी, बेबी की ईवा विक्टर और सेंटिमेंटल वैल्यू स्टार इंगा इब्सडॉटर लिलियास जैसे ब्रेकआउट शामिल थे। वैराइटी के अनुसार, 2025 गाला होस्ट कमेटी में एमी एडम्स, जुड अपाटो, गेल गार्सिया बर्नल, लॉरा डर्न, कोलमैन डोमिंगो, विलेम डेफो, गोल्डी हॉन, ऑस्कर इसाक, जो क्रावित्ज, जूलिया लुई-ड्रेफस, लुपिता न्योंगो, जेना ओर्टेगा, विनोना राइडर, क्लो सेवनी, टेसा थॉम्पसन, राहेल ज़ेग्लर और कई अन्य भी शामिल थे।