{"_id":"68fc3c82973afbf039016cf5","slug":"kim-kardashian-birthday-pictures-suffers-from-brain-aneurysm-doctors-reveal-stress-as-major-cause-2025-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिमागी बीमारी के खुलासे के बाद किम कार्दशियन ने मनाया जन्मदिन, 45 की उम्र में हॉट अवतार से मचाई सनसनी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
दिमागी बीमारी के खुलासे के बाद किम कार्दशियन ने मनाया जन्मदिन, 45 की उम्र में हॉट अवतार से मचाई सनसनी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 25 Oct 2025 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार
Kim Kardashian Brain Disease: हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन ने हाल ही में एक गंभीर बीमारी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो दिमागी बीमारी से जूझ रही हैं।
किम कार्दशियन
- फोटो : इंस्टाग्राम- @kimkardashian
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड की मशहूर टीवी पर्सनालिटी और बिजनेसवुमन किम कार्दशियन ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसने उनके फैंस को गहरी चिंता में डाल दिया है। रियलिटी शो ‘द कार्दशियन्स’ के सातवें सीजन के प्रीमियर एपिसोड में किम ने बताया कि वह दिमाग की एक गंभीर बीमारी ब्रेन एन्यूरिज्म से जूझ रही हैं। 45 साल की किम ने बताया कि डॉक्टरों ने इस बीमारी के पीछे तनाव को प्रमुख कारण बताया है। इसी बीच उन्होंने 21 अक्तूबर को हुए अपने बर्थडे बैश की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका हॉट अवतार देखने को मिल रहा है।
किम ने बीमारी का किया खुलासा
अपने ग्लैमरस अंदाज और बिजनेस ब्रांड्स के लिए किम कार्दशियन दुनियाभर में जानी जाती हैं। फिलहाल वो अपने जीवन के एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, यह बीमारी बेहद खतरनाक हो सकती है, खासकर तब जब मरीज को समय पर इसका पता न चले।
क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म?
ब्रेन एन्यूरिज्म ऐसी स्थिति होती है जिसमें दिमाग की किसी धमनी की दीवार कमजोर हो जाती है और वह धीरे-धीरे फूलने लगती है। जैसे किसी गुब्बारे में हवा भरने पर उसका एक हिस्सा पतला और कमजोर हो जाता है, ठीक उसी तरह दिमाग की यह धमनी भी किसी समय फट सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहाल हुई ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’, जानें अन्य फिल्मों का कलेक्शन
तलाक के बाद बढ़ा मानसिक तनाव
किम कार्दशियन ने साल 2022 में अपने पति और रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक लिया था। इस दौरान उनका निजी जीवन लगातार सुर्खियों में रहा। मीडिया अटेंशन और सोशल मीडिया ट्रोलिंग ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला। डॉक्टरों के अनुसार, यह तनाव भी उनके ब्रेन एन्यूरिज्म का ट्रिगर बन सकता है।
किम कार्दशियन ने मनाया जन्मदिन
इसी बीच ग्लैमर क्वीन किम कार्दशियन ने अपना 45वें जन्मदिन मनाया। 21 अक्तूबर को लंदन में हुए बर्थडे बैश में किम ने केक काटा और अपने दोस्तों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। लंदन में हुई बर्थडे पार्टी में किम का पहला लुक किसी फैंटेसी वर्ल्ड से कम नहीं था।
किम ने बीमारी का किया खुलासा
अपने ग्लैमरस अंदाज और बिजनेस ब्रांड्स के लिए किम कार्दशियन दुनियाभर में जानी जाती हैं। फिलहाल वो अपने जीवन के एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, यह बीमारी बेहद खतरनाक हो सकती है, खासकर तब जब मरीज को समय पर इसका पता न चले।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म?
ब्रेन एन्यूरिज्म ऐसी स्थिति होती है जिसमें दिमाग की किसी धमनी की दीवार कमजोर हो जाती है और वह धीरे-धीरे फूलने लगती है। जैसे किसी गुब्बारे में हवा भरने पर उसका एक हिस्सा पतला और कमजोर हो जाता है, ठीक उसी तरह दिमाग की यह धमनी भी किसी समय फट सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहाल हुई ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’, जानें अन्य फिल्मों का कलेक्शन
तलाक के बाद बढ़ा मानसिक तनाव
किम कार्दशियन ने साल 2022 में अपने पति और रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक लिया था। इस दौरान उनका निजी जीवन लगातार सुर्खियों में रहा। मीडिया अटेंशन और सोशल मीडिया ट्रोलिंग ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला। डॉक्टरों के अनुसार, यह तनाव भी उनके ब्रेन एन्यूरिज्म का ट्रिगर बन सकता है।
किम कार्दशियन ने मनाया जन्मदिन
इसी बीच ग्लैमर क्वीन किम कार्दशियन ने अपना 45वें जन्मदिन मनाया। 21 अक्तूबर को लंदन में हुए बर्थडे बैश में किम ने केक काटा और अपने दोस्तों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। लंदन में हुई बर्थडे पार्टी में किम का पहला लुक किसी फैंटेसी वर्ल्ड से कम नहीं था।