सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   kriti sanon pali hill sea facinG penthouse purchase worth 78 crore in bandra mumbai luxury real estate news

Kriti Sanon: कृति सेनन ने खरीदा सपनों का आशियाना, मुंबई के पॉश इलाके में लिया 78 करोड़ का पेंटहाउस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 14 Aug 2025 10:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Kriti Sanon Purchases Penthouse: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में मुंबई के पाली हिल इलाके में शानदार पेंटहाउस खरीदा है जिसकी कीमत करीब 78 करोड़ बताई जा रही है।

kriti sanon pali hill sea facinG penthouse purchase worth 78 crore in bandra mumbai luxury real estate news
कृति सेनन - फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा कृति सेनन ने रियल एस्टेट की दुनिया में एक बड़ा निवेश किया है। उन्होंने मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में शुमार पाली हिल, बांद्रा में एक सी-फेसिंग लग्जरी डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है जिसकी कीमत 78.20 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। ये डील मुंबई की रिहायशी संपत्तियों में अब तक की सबसे महंगी डील्स में गिनी जा रही है।
loader
Trending Videos


पाली हिल में कृति ने खरीदा पेंटहाउस
कृति का नया आशियाना 'सुप्रीम प्राणा' नाम की एक लग्जरी रेसिडेंशियल बिल्डिंग में स्थित है, जो पाली हिल के हाई-प्रोफाइल माहौल का हिस्सा है। ये डुप्लेक्स पेंटहाउस 7,302 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसकी दो मंजिलें 14वीं और 15वीं समुद्र के विहंगम सीन के साथ आती हैं। इस घर के साथ उन्हें छह कार पार्किंग स्लॉट्स भी मिले हैं। इस प्रॉपर्टी की कीमत प्रति वर्ग फुट लगभग 1.18 लाख बताई गई है, जो इसे उपनगरीय मुंबई में एक बेहद हाई-एंड निवेश बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Archana Puran: बेटे ने गर्लफ्रेंड योगिता को किया प्रपोज तो भावुक हुईं अर्चना पूरन, नए घर में शिफ्ट हुए आर्यमान

स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन में मिली छूट
इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 14 अगस्त 2025 को की गई और कृति ने इस पर 3.91 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और 30,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा किया। महिला खरीदार होने के नाते, उन्हें स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट भी प्राप्त हुई। हालांकि कृति सेनन की ओर से इस डील को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन प्रॉपर्टी दस्तावेज इस खरीदारी की पुष्टि करते हैं।

अलीबाग में भी है उनका एक खूबसूरत रिट्रीट
इससे पहले, जुलाई 2024 में कृति ने अलीबाग में भी एक प्रीमियम प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक थी। हरियाली से भरपूर इस 2000 वर्ग फुट के प्लॉट से समुद्र का नजारा देखने को मिलता है। ये प्लॉट ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोधा’ प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जहां अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी निवेश कर चुके हैं।

वर्कफ्रंट पर कृति सेनन
हाल ही में कृति सेनन के फिल्म 'कॉकटेल 2' में काम करने की खबर सामने आई है। इसके अलावा अभिनेत्री की झोली में फिलहाल कई फिल्में हैं। वो धनुष के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ और रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed