‘मिसेज देशपांडे’ बनेंगी माधुरी दीक्षित, नए शो से सामने आया फर्स्ट लुक; इस अंदाज में नजर आएंगी धक-धक गर्ल
Madhuri Dixit First Look: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक नया शो लेकर आ रही हैं। आज शो से माधुरी का फर्स्ट लुक सामने आया है।
विस्तार
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने आगामी शो ‘मिसेज देशपांडे’ को लेकर चर्चाओं में हैं। माधुरी इस शो में एक अलग और दिलचस्प किरदार में नजर आएंगी। आज शो से माधुरी का फर्स्ट लुक सामने आया है। इसके सामने आने के बाद फैंस इस शो के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं।
फर्स्ट लुक में ऐसी दिखीं माधुरी
जारी हुए इस फर्स्ट लुक में माधुरी अपना मेकअप और गहने उतारती हुई दिखाई दे रही हैं। अगले ही फ्रेम में उनका एक कच्चा, अनफिल्टर्ड रूप सामने आ रहा है। अगले शॉट से संकेत मिलता है कि कुछ गंभीर हुआ है क्योंकि वह सलाखों के पीछे दिखाई दे रही हैं। हालांकि, अब तक मेकर्स ने शो के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। लेकिन पहला लुक माधुरी के प्रशंसकों को उत्साहित करने के लिए काफी है। इस फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए हॉटस्टार ने कैप्शन में लिखा, ‘एक ऐसा मोड़ जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।’
रिलीज डेट नहीं आई सामने
अपने पहले लुक में ही माधुरी के अलग-अलग एक्सप्रेशन देखने को मिल रहे हैं। पहली झलक को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि माधुरी इंटेंस किरदार में नजर आएंगी। बात करें शो की तो नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस शो को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने कुकुनूर मूवीज के सहयोग से निर्मित किया है। हालांकि, अभी तक शो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
यह खबर भी पढ़ेंः कानूनी पचड़े में फंसे ओरी, 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में पुलिस ने भेजा समन
वर्ल्ड टूर पर थीं माधुरी
माधुरी दीक्षित हाल ही में कनाडा, टोरंटो, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, ह्यूस्टन, शिकागो और बोस्टन सहित 6 शहरों में फैले एक वर्ल्ड टूर पर थीं। यहां कई जगह लेट होने की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।