सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mahesh Bhatt lauded Anupam Kher for Movie Tanvi The Great also talks about Mohit Suri Movie Saiyaara

Mahesh Bhatt: महेश भट्ट ने 'तन्वी द ग्रेट' के लिए थपथपाई अनुपम खेर की पीठ, 'सैयारा' पर कर डाली ये टिप्पणी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 29 Jul 2025 04:05 PM IST
सार

Mahesh Bhatt On Saiyaara and Tanvi The Great: 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इसी के साथ 'तन्वी द ग्रेट' रिलीज हुई। महेश भट्ट ने हाल ही में दोनों फिल्मों पर बात की।

विज्ञापन
Mahesh Bhatt lauded Anupam Kher for Movie Tanvi The Great also talks about Mohit Suri Movie Saiyaara
महेश भट्ट - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फिल्म 'सैयारा' का कब्जा है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी के साथ अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' ने भी दस्तक दी। अनुपम खेर की फिल्म की दर्शक तारीफ तो खूब कर रहे हैं, मगर सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए उस तरह से भीड़ नहीं उमड़ रही, जैसे 'सैयारा' की कमाई हो रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से परे महेश भट्ट ने हाल ही में 'तन्वी द ग्रेट' के लिए अनुपम खेर की पीठ थपथपाई है।

Trending Videos

Mahesh Bhatt lauded Anupam Kher for Movie Tanvi The Great also talks about Mohit Suri Movie Saiyaara
अनुपम खेर और तन्वी द ग्रेट - फोटो : सोशल मीडिया

अनुपम खेर के साहस ने किया दंग
मोहित सूरी और अनुपम खेर, दोनों के ही मार्गदर्शक महेश भट्ट रहे हैं। मोहित सूरी रिश्ते में महेश भट्ट के भांजे हैं। वहीं, अनुपम खेर ने महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' से डेब्यू किया था। अब जब अनुपम खेर और मोहित सूरी दोनों की फिल्में एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हुईं तो महेश भट्ट ने दोनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अनुपम खेर के लिए कहा कि वे उनके साहस को देखकर दंग हैं कि उन्होंने 'तन्वी द ग्रेट' जैसी फिल्म बनाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

Mahesh Bhatt lauded Anupam Kher for Movie Tanvi The Great also talks about Mohit Suri Movie Saiyaara
मोहित सूरी, सैयारा - फोटो : सोशल मीडिया

मोहित सूरी की फिल्म पर की यह टिप्पणी
महेश भट्ट ने मोहित सूरी को लेकर कहा कि वे प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें 'सैयारा' में कोई मौलिक आवाज नहीं दिखती। महेश भट्ट ने कहा, 'एक और युवा फिल्मकार हैं, जो मेरे भांजे हैं, मोहित सूरी। उन्होंने 'सैयारा' नाम की एक फिल्म बनाई है, उन्होंने मेरे लिए 'आशिकी 2' (2013) बनाई थी। वे युवा हैं, प्रतिभाशाली हैं। उनका अपना स्टाइल है, और वे अपनी पहचान बना रहे हैं। महेश भट्ट ने हिमांशु मेहता शो में यह बातें कीं। महेश भट्ट ने आगे कहा कि उन्हें अभी भी हिंदी सिनेमा में मौलिकता की कमी नजर आती है।

बोले- 'गहराई वाले निर्माता कम हैं'
महेश भट्ट ने कहा, 'मुझे आज के दौर में कोई मौलिक आवाज नजर नहीं आती। इंस्टैंट बॉक्स ऑफिस हिट का बोझ, हर किसी पर भारी पड़ रहा है। यह लोगों को ऐसी स्टोरी और प्लॉट्स चुनने के लिए मजबूर करता है, जो भावनाओं को छुएं'। महेश भट्ट ने आगे कहा कि 'तकनीक के इस्तेमाल ने इंसान की इंद्रियों को सुन्न कर दिया है। लोग दुनिया की हकीकत से बचना चाहते हैं। इस दौर में मुझे ज्यादा गहराई वाले निर्माता नजर नहीं आते'।

Mahesh Bhatt lauded Anupam Kher for Movie Tanvi The Great also talks about Mohit Suri Movie Saiyaara
तन्वी द ग्रेट - फोटो : IMDb

'तन्वी द ग्रेट' को लेकर की अनुपम खेर की तारीफ
इसके अलावा महेश भट्ट ने 'तन्वी द ग्रेट' के लिए अनुपम खेर की तारीफ करते हुए कहा, 'यह एक ऐसी फिल्म है जो कमजोर, ऑटिस्टिक बच्चे पर है। उन्होंने अपना सारा पैसा इसमें लगाया है'। महेश भट्ट 'तन्वी द ग्रेट' को 'आत्मा के लिए मनोरंजन' फिल्म माना। उन्होंने कहा, 'मैं उनके साहस से अभिभूत हूं। मुझे बहुत गर्व है कि 41 साल पहले 'सारांश' में मैंने उनमें जो कुछ भी उभारा था, वह अब पूरी तरह से खिल रहा है। वह भी अपने आप'।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed