सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mahesh Bhatt praises Anupam Kher for acting says when student success then it feels good

Anupam Kher: महेश भट्ट ने की अनुपम खेर की तारीफ, कहा- 'जब चेले गुरु से आगे निकल जाते हैं तब...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Sun, 20 Jul 2025 10:40 AM IST
सार

Mahesh Bhatt praises Anupam Kher: हाल ही में फिल्म निर्माता महेश भट्ट, अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने बच्चों से बात की और अनुपम खेर की तारीफ की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

विज्ञापन
Mahesh Bhatt praises Anupam Kher for acting says when student success then it feels good
अनुपम खेर, महेश भट्ट - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में है। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ऐसे में फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने अनुपम खेर की तारीफ की है। महेश भट्ट ने एक अच्छे शिक्षक के रूप में और मुंबई के एक स्कूल में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए अनुपम खेर की सराहना की।
Trending Videos

महेश भट्ट ने की अनुपम खेर की तारीफ
एएनआई से बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा 'जब चेला गुरु से आगे निकल जाता है तो गुरु को बहुत अच्छा लगता है और इन्होंने (अनुपम खेर) ये कर दिखाया है। 'तन्वी द ग्रेट' में उन्होंने अपने अभिनय से मुझे हैरान कर दिया। तो हमारा प्रयास ये रहेगा कि जब भी मैं यहां आऊं, और मैं हर साल आऊंगा, भले ही ये लोग मुझे न बुलाएं, मैं खुद को मजबूर करुंगा कि मैं यहां आऊं। हम इन छात्रों के अंदर छिपे हुनर के खजाने को बाहर लाएंगे, ताकि आगे चलकर ये आपको हैरान कर दें।'

यह खबर भी पढ़ेंKaps Cafe Re-open: फिर खुलने वाला है कपिल का कैफे, 10 दिन पहले हुई थी फायरिंग; कॉमेडियन बोले- टीम पर गर्व है
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Mahesh Bhatt praises Anupam Kher for acting says when student success then it feels good
तन्वी द ग्रेट फिल्म रिव्यू - फोटो : अमर उजाला
इस वजह से अनुपम खेर ने खोला एक्टिंग स्कूल
अपने स्कूल के बारे में अनुपम खेर ने कहा 'मिस्टर भट्ट ने मेरी भावनाओं को साफ तरीके से जाहिर किया। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 20 साल पहले, मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था। एक बहुत ही खूबसूरत लड़की वहां काम कर रही थी। उसका काम स्विमिंग पूल से बाहर आना था और मेरे पास आकर एक संवाद बोलना था। जब तक वह स्विमिंग पूल से बाहर नहीं आई तब तक सब कुछ बहुत सही था। जब वह मेरे पास आई, तो वह इतनी घबरा गई कि उसके होंठ कांपने लगे। वही खूबसूरत लड़की अचानक उतनी खूबसूरत नहीं रही। वह दिन था जब मैंने फैसला किया कि मैं एक एक्टिंग स्कूल खोलूंगा।'

फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे सितारे
इससे पहले, अनुपम खेर निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का मुंबई में गुरुवार को प्रीमियर हुआ। इस कार्यक्रम में 'खास मेहमान' के तौर पर असल जिंदगी की तन्वी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में किरण खेर, अनु कपूर, रूमी जाफरी और फिल्म के कलाकारों सहित कई सितारे मौजूद थे। फिल्म में डेब्यू करने वाली शुभांगी दत्त अभिनीत इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण ठक्कर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed