सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mahesh Bhatt Praises Daughter Alia Bhatt Says She Is Self Made Star I Did Not Launched Her

Mahesh Bhatt: पिता महेश भट्ट ने की आलिया की तारीफ, बोले- ‘वो एक सेल्फ मेड स्टार है’, रणबीर को लेकर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 28 Jul 2025 05:51 PM IST
सार

Mahesh Bhatt On Alia Bhatt: अपनी औलाद को सफल होते देखना हर किसी पिता के लिए एक गर्व की बात होती है। आलिया भट्ट को देखकर निर्देशक महेश भट्ट इसी गर्व को महसूस करते हैं। जानिए उन्होंने आलिया को लेकर क्या कुछ कहा।

विज्ञापन
Mahesh Bhatt Praises Daughter Alia Bhatt Says She Is Self Made Star I Did Not Launched Her
आलिया भट्ट, महेश भट्ट और रणबीर कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के निर्देशक महेश भट्ट ने बेटी आलिया भट्ट की जमकर की तारीफ की है। साथ ही महेश भट्ट ने आलिया भट्ट को एक सेल्फ मेड गर्ल और स्टार बताया है। उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर भी बात की।

Trending Videos

मैंने नहीं किया आलिया को लॉन्च
हिमांशु मेहता के शो  में बातचीत के दौरान महेश भट्ट ने कहा कि मैंने आलिया को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च नहीं किया, बल्कि करण जौहर ने किया था। आलिया ने खुद ऑडिशन दिया था और निर्माताओं को यह बहुत पसंद आया। मुझे तो आलिया में कभी कोई एक्टिंग स्किल भी नहीं दिखीं। लेकिन आज मुझे खुशी है कि उन्होंने अपनी दम पर सब कुछ हासिल किया है और वो एक सेल्फ मेड स्टार और लड़की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आलिया को जोखिम उठाना पसंद है
आगे आलिया की तारीफ करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि आलिया को अपनी फिल्मों में जोखिम उठाना पसंद है। यह बात मुझे हमेशा हैरान करती है। उसने अलग-अलग कहानियों में मोड़ लिए हैं। वह एक मेहनती इंसान हैं और वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहती हैं।

रणबीर के बारे में महेश भट्ट ने की बात
बातचीत के दौरान दामाद रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा कि रणबीर ने एक बार मुझसे कहा था कि आलिया अलग चीजों से बनी हैं। रणबीर ने कहा था कि आलिया ज्यादा से ज्यादा करने को तैयार रहती है। वो एक महत्वाकांक्षी लड़की है और ये बात मुझे हैरान करती है। महेश भट्ट ने कहा कि आलिया एक बहुत ही आरामपसंद और सहज इंसान हैं और बस बहुत कुछ करना चाहती हैं।

Mahesh Bhatt Praises Daughter Alia Bhatt Says She Is Self Made Star I Did Not Launched Her
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राहा कपूर - फोटो : एक्स @@Varun_RK88

राहा के बाद आलिया में आया बदलाव
एक पिता के तौर पर महेश भट्ट ने बताया कि बेटी राहा को जन्म देने के बाद आलिया काफी बदल गई है। 2022 में राहा के जन्म के बाद आलिया एक बड़े परिवर्तन से गुजरी हैं। मुझे उनमें एक नई गहराई दिखाई देती है। बेटी जब मां बनने वाली है, तो वह उसमें एक अलग तरह की परिपक्वता देख सकते हैं। 

‘अल्फा’ में नजर आएंगी आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें आलिया भट्ट जल्द ही यशराज की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को इसी साल रिलीज होना है। इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर भी चर्चाओं में हैं। इसमें उनके साथ विक्की कौशल और पति रणबीर कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed