सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mahesh Kalavadia Missing after ahmedabad air india plane crash family doubts his death

Air India Plane Crash: प्लेन क्रैश के बाद से फिल्ममेकर हुए लापता, परिवार ने मारे जाने की जताई आशंका

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 16 Jun 2025 11:03 AM IST
सार

Mahesh Kalavadia Missing: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद से फिल्ममेकर महेश कलावड़िया लापता हैं। उनके परिवार का कहना है कि उनकी लास्ट लोकेशन घटनास्थल से सिर्फ 700 मीटर की दूरी पर है।

विज्ञापन
Mahesh Kalavadia Missing after ahmedabad air india plane crash family doubts his death
महेश कलावड़िया - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद में हुए भयावह प्लेन क्रैश के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। इस विमान हादसे में 241 लोगों की जान चली गई और सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बच पाया है। मृतकों की पहचान अब डीएनए परीक्षण के जरिए की जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्ममेकर महेश कलावड़िया उर्फ महेश जीरावाला हादसे के दिन से लापता हैं और उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन दुर्घटनास्थल से मात्र 700 मीटर की दूरी पर मिली है।

Trending Videos


परिवार ने जताई आशंका 
नरोदा निवासी महेश कलावड़िया के परिवार की बेचैनी बढ़ गई है। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि हादसे वाले दिन यानी गुरुवार को महेश दोपहर 1:14 बजे उन्हें फोन कर घर लौटने की बात कह रहे थे। लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं पहुंचे। जब परिजन चिंतित होकर पुलिस के पास पहुंचे, तो मोबाइल की आखिरी लोकेशन ने चौंका दिया—वह लोकेशन उसी क्षेत्र के पास मिली जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पैपराजी पेज ताहिर जासूस ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Abe news - सबसे फ़ास्ट न्यूज़ - सबसे पहले - (@abenews1)




ये खबर भी पढ़ें: Karan Kundrra: ब्रेकअप की अफवाह के बीच करण ने साझा किया ऐसा वीडियो, फैंस देखकर हो गए खुश

महेश की लास्ट लोकेशन 
जब महेश की कोई खबर नहीं मिली, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मोबाइल ट्रैकिंग से जो लोकेशन सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया। महेश की अंतिम लोकेशन हादसे की साइट से सिर्फ 700 मीटर दूर पाई गई। उनका स्कूटर और फोन भी गायब है, जिससे आशंका और गहरा गई है।

महेश की पत्नी ने क्या कहा? 
महेश की पत्नी का कहना है कि वो आमतौर पर उस रास्ते से घर नहीं आते थे। यह पूरी घटना बेहद असामान्य है। ऐसे में परिजनों ने डीएनए जांच के लिए सैंपल जमा करा दिए हैं ताकि ये साफ हो सके कि कहीं वह भी इस भयावह दुर्घटना का शिकार तो नहीं हुए।

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर 1:39 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वो मेघाणीनगर के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। हादसे में स्थानीय स्तर पर भी कई लोगों की जान गई, जिनमें मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र शामिल थे।

शवों की पहचान कर पाना मुश्किल
अब तक अधिकारियों ने 47 शवों की डीएनए के जरिए पहचान कर ली है और 24 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। बाकी की पहचान प्रक्रिया जारी है, क्योंकि ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान करना लगभग असंभव है। फिल्ममेकर महेश कलावड़िया का अचानक यूं लापता हो जाना और उनकी अंतिम लोकेशन का दुर्घटनास्थल के इतने करीब होना, कई सवाल खड़े कर रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed