Malaika Arora: ‘कपड़ों से लेकर रिश्तों तक पर मुझे ट्रोल किया गया’, मलाइका ने बताया कैसे आलोचनाओं का किया सामना
Malaika Arora On Trolling: अपनी हॉट अदाओं और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा ने आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा?

विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने हॉट अंदाज और डांस नंबर्स के अलावा अपनी बेबाकी को लेकर भी जानी जाती हैं। मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ, अपनी रिलेशनशिप और फैशन के मुद्दों पर खुलकर राय रखती हैं। अब एक बार फिर मलाइका ने बताया कि कैसे वो ट्रोलिंग का सामना करती हैं। किस तरह से ये आलोचनाएं, उन्हें और मजबूत बनने व जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती हैं।

वही कहानी मायने रखती है, जो आप खुद के लिए लिखते हैं
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान मलाइका ने बताया कि यह मुश्किल था क्योंकि लोग आपको यह बताना पसंद करते हैं कि आपको क्या होना चाहिए और क्या नहीं। मुझे मेरे करियर, मेरे कपड़ों, मेरे रिश्तों हर चीज के लिए आंका गया। लेकिन जिस दिन मैंने खुद को समझाना बंद कर दिया, उसी दिन मुझे आजादी का एहसास हुआ। मेरी सबसे बड़ी सीख है कि सिर्फ वही कहानी मायने रखती है जो आप खुद के लिए लिखते हैं।
मैंने हमेशा अपनी शर्तों पर जी है जिंदगी
मलाइका ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा जिंदगी अपनी शर्तों पर जी है, चाहे वह फैशन हो, फिटनेस हो या निजी फैसले। मेरा मानना है कि असली आत्मविश्वास खुद के प्रति ईमानदार रहने से आता है, लेकिन हां, आत्म-संदेह स्वाभाविक है। मेरे लिए आत्मविश्वास का मतलब कठिनाइयों के बावजूद शालीनता से आगे बढ़ना है।
यह खबर भी पढ़ेंः Salman Khan: सलमान नहीं चाहते थे मलाइका करें ‘मुन्नी बदनाम’, निर्देशक अभिनव कश्यप बोले- ‘रूढ़िवादी हैं एक्टर’
अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं मलाइका
मलाइका अक्सर अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 2017 में अरबाज खान से अपनी शादी टूटने के बाद, वो अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर काफी चर्चाओं में रहीं। दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन पिछले साल कथित तौर पर उनका ब्रेकअप हो गया। अपने पूरे रिश्ते के दौरान, उन्हें उम्र के फासले को लेकर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, मलाइका बेबाक रहीं, उन्होंने खुलकर अर्जुन के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती रहीं।