Sandra Thomas: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का जाल! अभिनेत्री ने खोला राज, कहा- 'बजट में शामिल नशीला सामान'
Sandra Thomas on Drug Abuse in Malayalam Industry: मलयालम इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। लगातार सामने आ रहे उत्पीड़न के मामलों के बाद अब फिल्म के सेट पर ड्रग्स का इस्तेमाल होने का भी दावा किया गया है।
विस्तार
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने शाइन टॉम चाको पर नशे में उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन उनपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई और अब फिल्म निर्माता और अभिनेत्री सैंड्रा थॉमस ने इंडस्ट्री में ड्रग्स का इस्तेमाल होने की बात कही है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के मुताबिक फिल्म के बजट में ही इसके लिए अलग से राशि तक रखी जाती है।
ड्रग्स के यूज पर किया खुलासा
जहां एक तरफ दर्शक फिल्मों को एक कला मानते हैं, वहीं पर्दे के पीछे चल रहा यह अंधेरा सच चौंका देने वाला है। सैंड्रा थॉमस ने ‘मनोरमा टीवी’ के साथ एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के अंदर ड्रग्स के 'सिस्टमेटिक' यूज को लेकर जो बातें बताईं, उससे पूरे सिनेमा जगत में सनसनी फैल गई है।
ड्रग्स के लिए स्पेशल कमरे और बजट?
सैंड्रा का कहना है कि अब फिल्म के सेट पर बाकायदा ड्रग्स के इस्तेमाल के लिए अलग कमरों की व्यवस्था की जाती है। न सिर्फ ये, बल्कि फिल्मों के प्रोडक्शन बजट से ड्रग्स की खरीदारी तक की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग इस चलन को जानते हैं लेकिन चुप रहते हैं क्योंकि उनका करियर इसी इंडस्ट्री पर निर्भर है। इस बातचीत में सैंड्रा ने यह भी कहा कि ड्रग्स का इस्तेमाल सिर्फ पुरुष नहीं, बल्कि महिलाएं भी कर रही हैं। चाहे वे कलाकार हों, तकनीशियन हों या फिर कोई दूसरा, सभी इस बुराई में शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मलयालम इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर निर्माता का बड़ा बयान, बोलीं- इस पर लगाम लगाने की जरूरत
'सभी को पता है क्या चल रहा है'
इसके अलावा सैंड्रा ने एसोसिएशन पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि एसोसिएशन को सालों पहले ही एक्शन लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि सेट पर क्या हो रहा है लेकिन कोई आगे नहीं आता क्योंकि सभी को डर है कि सच उजागर हुआ तो उनका काम छिन सकता है।
दो साल पहले भी किया था अलर्ट
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सैंड्रा थॉमस ने ड्रग्स को लेकर चिंता जताई है। साल 2023 में भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एक्ट्रेस के मुताबिक दो साल बीत जाने के बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है, बल्कि हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।