Nani: ‘हिट 3’ की सफलता के बीच, नानी का फैंस को तोहफा; अपनी अगली फिल्म को लेकर दी बड़ी अपडेट
Nani New Movie: ‘हिट 3’ की सफलता को एंजॉय कर रहे अभिनेता नानी ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट भी साझा की है।

विस्तार
तेलुगु स्टार नानी की फिल्म ‘हिट 3’ इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म सफलतापूर्वक अपने दूसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। इस बीच फिल्म की एक सक्सेज पार्टी हैदराबाद में रखी गई। जहां फिल्म की कास्ट मौजूद रही। इसी दौरान नानी ने अपने फैंस को एक तोहफा भी दिया।

‘हिट 3’ के निर्देशक के साथ अब कॉमेडी फिल्म बनाएंगे नानी
‘हिट 3’ की सक्सेज मीट में नानी ने अपने फैंस को एक खुशखबरी देते हुए अपनी अगली फिल्म के बारे में भी बड़ी जानकारी साझा की। नानी ने ‘हिट 3’ के निर्देशक सैलेश कोलानू के साथ ही अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में एक बड़ा अपडेट अपने फैंस के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए नानी ने कहा, “सैलेश कोलानू के साथ मेरी अगली फिल्म एक कॉमेडी एंटरटेनर होगी। उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत मजेदार है। आप यकीन नहीं कर सकते, क्योंकि अब तक उन्होंने ज्यादातर क्राइम थ्रिलर ही बनाई हैं। सैलेश ने मुझे पहले ही एक ऐसा आइडिया बताया है जो शानदार और मजेदार है।”
यह खबर भी पढ़ें: Patralekhaa: राजकुमार राव की पत्नी कहलाना पत्रलेखा को नहीं पसंद, बोलीं- ‘मेरी अपनी एक पहचान है’

अभिनेता नानी ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि यह कब होने वाला है। लेकिन मैं उनके साथ एक बेहतरीन कॉमेडी करना चाहती हूं। हम हर दिन ‘हिट 3’ के सेट पर मस्ती करते थे।” नानी को कॉमेडी एंटरटेनर में काम किए हुए भी काफी समय हो गया है और प्रशंसक उन्हें एक बार फिर इस जॉनर की फिल्म में देखना चाहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: बॉक्स ऑफिस को सीधे 50 से 55 करोड़ का नुकसान, एक्सपर्ट से समझें ‘भूल चूक माफ’ के फैसले का असर
बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई ‘हिट 3’
1 मई को रिलीज हुई नानी की ‘हिट 3’ अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म अब तक 65.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं।