Kurukshetra Trailer: एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी महाभारत की कहानी
Kurukshetra Trailer Release: नेटफ्लिक्स महाभारत पर आधारित वेब सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ लेकर आ रहा है। आज सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जानिए ट्रेलर में क्या कुछ है खास?
विस्तार
इस साल एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और रिकॉर्डतोड़ कमाई की। इसके बाद अब कई एनिमेटेड फिल्मों की घोषणा की जा चुकी है। इसी क्रम में अब महाभारत पर आधारित एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ आ रही है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।
ट्रेलर में दिखा शानदार एनिमेशन
2 मिनट 31 सेकंड के इस ट्रेलर में महाभारत की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में महाभारत के अलग-अलग घटनाक्रमों व अध्यायों का जिक्र देखने को मिलता है। जिसमें कृष्ण जी के अवतार से लेकर भीष्म पितामह का वध, अभिमन्यु का चक्रव्यूह में फंसना और द्रौपदी के चीरहरण तक का जिक्र किया गया है। ट्रेलर में जबरदस्त एनिमेशन देखने को मिला है। कुछ एक सीन देखने में काफी शानदार लग रहे हैं।
10 अक्तूबर को रिलीज होगी सीरीज
‘कुरुक्षेत्र’ एक सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर 10 अक्तूबर से रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन उज्जैन गांगुली ने किया है, जबकि इस सीरीज को क्रिएट किया है अनु सिक्का ने। वहीं इसके गीत गुलजार ने लिखे हैं। नेटफ्लिक्स की यह सीरीज हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, स्पेनिश, पोर्तुगीज, थाई और इंडोनेशियन भाषा में भी रिलीज होगी।
‘महावतार नरसिम्हा’ की सफलता से बढ़ा क्रेज
इसी साल एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विष्णुजी के नरसिंह अवतार के बारे में दिखाया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ कमाई की थी और कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। यह फिल्म भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इस फिल्म के बाद ही एनिमेटेड फिल्मों को लेकर क्रेज बढ़ा है। हाल ही में भगवान राम की कहानी दिखाती फिल्म ‘महायोद्धा राम’ का टीजर भी रिलीज हुआ है। यह दीवाली पर रिलीज होनी है।