Om Raut: ‘कलाम’ के किरदार के लिए क्यों चुने गए धनुष? ओम राउत ने बताया कैसे शुरू हुई फिल्म की कहानी
Kalam: The Missile Man Of India: धनुष भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले हैं। अब निर्देशक ओम राउत ने बताया आखिर क्यों धनुष हैं इस किरदार के लिए परेफ्कट पसंद।
विस्तार
निर्देशक ओम राउत इन दिनों अपनी नई घोषित फिल्म ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। निर्देशक ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी इस नई फिल्म का पोस्टर रिवील किया था। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की इस बायोपिक में अभिनेता धनुष कलाम की भूमिका निभाएंगे। अब निर्देशक ओम राउत ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों धनुष को इस भूमिका के लिए चुना।
‘धनुष से बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता’
निर्माता-निर्देशक ओम राउत की टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में ओम राउत के हवाले से फिल्म में धनुष की कास्टिंग को लेकर बात की गई है। धनुष की तारीफ करते हुए इस बयान में कहा गया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाते समय सिर्फ उनकी उपलब्धियों को ही नहीं, बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा और शिक्षाओं को भी दिखाना जरूरी है। यह इस तरह की बायोपिक का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है। मुझे नहीं लगता कि इस किरदार की स्प्रिचुअलिटी और इंटेलिजेंस को पर्दे पर उतारने के लिए धनुष से बेहतर कोई विकल्प हो सकता था। वह इसके लिए बिल्कुल सही हैं और अपनी पूरी टीम की ओर से मैं उन्हें इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देता हूं।”
ऐसे शुरू हुई फिल्म को लेकर बात
खुद के डॉ. कलाम से प्रभावित होने और उनकी शिक्षाओं को अपनाने की बात करते हुए ओम राउत ने बताया कि कैसे फिल्म के लिए प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल की उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने इसी विचार के साथ मुझसे संपर्क किया। जब उन्होंने पूछा कि क्या मुझे इसमें दिलचस्पी है, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं पहले से ही कुछ इसी तरह की चीज पर काम कर रहा हूं। वे हैदराबाद से मुंबई आए और हमने इस पर विस्तार से चर्चा की। बाद में टी-सीरीज और भूषण कुमार के साथ मिलकर हम इसको लेकर आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Cannes 2025: भारत के मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम पर बनेगी फिल्म, धनुष निभाएंगे अहम किरदार
ओम राउत इससे पहले बॉलीवुड में ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। तान्हाजी जहां हिट रही थी, तो वहीं रामायण पर आधारित ‘आदिपुरुष’ की काफी आलोचना हुई थी। ओम राउत को इसके अलावा मराठी फिल्म ‘लोकमान्य: एक युगपुरुष’ के लिए भी काफी सराहना मिली थी।