सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ott releases this week single papa man vs baby percy jackson saali mohabbat

OTT Releases: कॉमेडी-एक्शन से लेकर क्राइम-थ्रिलर तक, ओटीटी पर इस हफ्ते दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 08 Dec 2025 10:22 AM IST
सार

OTT Releases This Week: ओटीटी की दुनिया में आए हफ्ते एक से बढ़कर एक कंटेंट ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए आता है। इस हफ्ते भी फिल्मों से लेकर सीरीज तक, शानदार कंटेंट रिलीज होने के लिए तैयार है। 

विज्ञापन
ott releases this week single papa man vs baby percy jackson saali mohabbat
ओटीटी रिलीज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिसंबर का दूसरा हफ्ता दर्शकों के लिए खास होने वाला है। साल के आखिर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की बारिश करने की पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी कॉमेडी, थ्रिलर, मिस्ट्री, एडवेंचर और इमोशनल ड्रामा- हर जोनर का कंटेंट लाया गया है। नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार और जी 5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक शो और फिल्में आपका इंतजार कर रही हैं। चलिए जानते हैं इस हफ्ते दर्शकों के लिए क्या कुछ खास होने वाला है।

Trending Videos

ott releases this week single papa man vs baby percy jackson saali mohabbat
सिंगल पापा - फोटो : एक्स
सिंगल पापा
12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर अभिनेता कुनाल खेमू एक बार फिर हल्के-फुल्के लेकिन दिल को छू लेने वाले किरदार में वापसी कर रहे हैं। कहानी एक ऐसे आदमी की है, जो तलाक के बाद जिंदगी को नये ढंग से जीना चाहता है। इसी सोच में वह एक बच्चा गोद लेने का फैसला कर लेता है। यह निर्णय उसके पूरे परिवार को हैरानी में डाल देता है। कुनाल का यह किरदार हँसाता भी है और सोचने पर मजबूर भी करता है।

मैन वर्सेज बेबी 
नेटफ्लिक्स पर ही 11 दिसंबर को मिस्टर बीन दस्तक देने वाले हैं। रोवन एटकिंसन की मौजूदगी ही कॉमेडी की गारंटी है। इस सीरीज में वह ट्रेवर बिंगली बने हैं—एक ऐसा शख्स जिसे क्रिसमस की छुट्टियों में एक आलीशान पेंटहाउस की देखभाल करनी है। सब कुछ तब बिगड़ जाता है जब वह एक परित्यक्त बच्चा पाता है। इसके बाद जो अराजकता शुरू होती है, वह दर्शकों को पेट पकड़ कर हँसने पर मजबूर कर देगी।

परसी जैक्सन एंड द ओलंपियंस
10 दिसबंर को जियोहॉटस्टार पर मशहूर बुक सीरीज पर आधारित यह शो लौट आया है अपने नए रोमांच के साथ। इस बार परसी अपने दोस्तों के साथ एक खतरनाक मिशन पर जाता है- गोल्डन फ्लीस वापस लाने का। यह फ्लीस कैंप हाफ-ब्लड को बचाने के लिए जरूरी है। मिस्ट्री, मिथोलॉजी और मारधाड़ से भरपूर यह सीजन बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

ott releases this week single papa man vs baby percy jackson saali mohabbat
साली मोहब्बत  - फोटो : एक्स
साली मोहब्बत 
12 दिसंबर को जी 5 पर ये फिल्म रिलीज हो रही है। राधिका आप्टे का नाम ही दमदार एक्टिंग की गारंटी है। इस थ्रिलर ड्रामा में वह एक ऐसी महिला बनी हैं जिसकी जिंदगी अचानक उस समय टूट जाती है, जब उसके पति और कज़िन की हत्या हो जाती है। छोटे शहर की यह कहानी धीरे-धीरे खुलते राज़, धोखे और रिश्तों में छिपे अंधेरे को सामने लाती है।

सिटी ऑफ शैडोज
बार्सिलोना की बैकड्रॉप पर बनी यह स्पेनिश क्राइम थ्रिलर दिल दहला देती है। एक ऐतिहासिक गाउदी बिल्डिंग पर लटके और जले हुए शव की बरामदगी के बाद शहर सनसनी में है। पुलिस इंस्पेक्टर मिलो मलार्ट, जो पहले ही सस्पेंड है, को मजबूरी में वापस बुलाया जाता है। केस की परतें खुलती हैं तो कहानी और गहरी होती जाती है। ये फिल्म 12 दिसबंर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

वेक अप डेड मैन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री
डिटेक्टिव बेनॉ ब्लांक फिर लौट आए हैं अपने अनोखे अंदाज में। चर्च परिसर में हुए एक चौंकाने वाले मर्डर की गुत्थी सुलझाना उनके लिए आसान नहीं। रियान जॉनसन की यह फिल्म रोमांच, सस्पेंस और टर्निंग पॉइंट्स से भरी हुई है। डैनियल क्रेग का शानदार अंदाज इस बार भी दर्शकों को बांधे रखेगा। ये फिल्म 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed