{"_id":"6937e8aee04cfa33930a3d52","slug":"pakistan-lyari-town-residents-reaction-on-ranveer-singh-dhurandhar-welcomes-the-actor-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'रणवीर को फुटबॉल खिलाएंगे', पाकिस्तान के कराची से 'धुरंधर' पर आए मजेदार रिएक्शन्स; बोले- रोनाल्डो बना देंगे","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'रणवीर को फुटबॉल खिलाएंगे', पाकिस्तान के कराची से 'धुरंधर' पर आए मजेदार रिएक्शन्स; बोले- रोनाल्डो बना देंगे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 09 Dec 2025 02:45 PM IST
सार
Lyari Residents Reaction to Ranveer Singh Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर सामने आने के बाद कराची के ल्यारी से लोगों का जो रिएक्शन्स सामने आया था, वो अब फिर से वायरल हो गया है।
विज्ञापन
रणवीर सिंह
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि सरहद पार भी चर्चा का विषय बनी हुई है। खासतौर पर पाकिस्तान के कराची स्थित ल्यारी इलाके से फिल्म के ट्रेलर को लेकर जो प्रतिक्रियाएं सामने आईं, वो अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में ल्यारी के लोगों ने रणवीर सिंह और उनकी फिल्म पर मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं। चलिए आपको बताते हैं लोग क्या कुछ कह रहे हैं।
रणवीर सिंह का करेंगे स्वागत?
पाकिस्तान के एक निजी चैनल के वीडियो में जब रिपोर्टर ने ल्यारी के लोगों से पूछा कि वो क्या रणवीर सिंह का ल्यारी में स्वागत करेंगे तो इस पर बूढ़े से लेकर बच्चों तक, मजेदार जवाब मिले। स्थानीय युवाओं ने मजाक में कहा कि अगर रणवीर सिंह कभी ल्यारी आए, तो उन्हें एक्शन सीन दिखाने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि पहले फुटबॉल खेलने के लिए मैदान में उतारा जाएगा। ल्यारी फुटबॉल के लिए मशहूर है और लोगों का मानना है कि यही इसकी असली पहचान है। किसी ने कहा कि वो रणवीर को 'गली बॉय' कहकर बुलाएंगे, तो कोई उन्हें अगला रोनाल्डो बनाने की बात करता नजर आया।
एक महिला ने कहा- 'मैंने तो फिल्म का ट्रेलर देखा ही नहीं है तो मैं स्वागत कैसे ही करूंगी। मैं पराय पुरुष से बात नहीं करती हूं।' वहीं एक बच्चा कहता है- 'हम तो बॉक्सर हैं यहां रणवीर आएंगे तो हम तो बॉक्सिंग सिखाएंगे।' वहीं एक बच्चा तो रैप करता हुआ भी नजर आया। काफी सारे लोगों ने कहा कि वो रणवीर का शानदार तरीके से स्वागत करेंगे। वहीं एक बच्चा कहता है कि ल्यारी बुरा इलाका बिल्कुल भी नहीं है। यहां बहुत टैलेंट है।
यह खबर भी पढ़ें: फराह खान ने शिरीष कुंदर के साथ मनाई शादी की 21वीं सालगिरह, पति के लिए लिखा मजाकिया नोट
'वापस चले जाओ चौधरी असलम'
वहीं एक पुरुष से जब इस बारे में रिपोर्टर की बात हुई तो उन्होंने कहा- 'यहां पर चौधरी असलम का अलग ही खौफ था। उनसे हर कोई डरता था तो अगर वो चौधरी असलम बनकर आएंगे तो मैं बोलूंगा कि वापस चले जाओ।' उन्होंने कहा कि चौधरी असलम और संजय दत्त का फिल्म में लुक काफी मिलता-जुलता है लेकिन बाकी के किरदार बिल्कुल अलग नजर आते हैं।
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म शुरू होती है कंधार हाईजैक की घटना से। आतंकवादियों की इस हरकत पर भारत के आईबी चीफ अजय सान्याल (आर माधवन) तगड़ा जवाब देना चाहते थे, पर सरकार ने उनके प्लान को नजर अंदाज कर दिया। इसके कुछ साल बाद आतंकवादी संसद हमले को अंजाम देते हैं, तब जाकर सरकार अजय सान्याल के प्लान 'धुरंधर' पर काम करने के लिए सहमत होती है। प्लान के तहत हमजा (रणवीर सिंह) को अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान भेजा जाता है। यहां जाकर उसका पहला काम ल्यारी के माफिया रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) की गैंग में शामिल होना है। रहमान के बेटे को बचाने की कोशिश करके वो उसकी गैंग का हिस्सा बन जाता है।
इसी बीच हमजा वहां की हुकूमत के खास जमील यमाली (राकेश बेदी) की बेटी एलीना (सारा अर्जुन) को अपने फायदे के लिए प्यार में फंसा लेता है। आगे काम के सिलसिले में रहमान के साथ हमजा की मुलाकात आईएसआई चीफ मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) से होती है। इकबाल, हमजा की आंखों के सामने ही 26/11 मुंबई हमले को अंजाम देता है। दूसरी तरफ सियासत के लालच में जमील यमाली, एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) को रहमान डकैत को मारने का ऑफर देता है। अब क्या हमजा रहमान को बचाएगा? क्या रहमान और पाकिस्तान की हुकूमत को हमजा की सच्चाई पता चल जाएगी ? हमजा और एलीना की प्रेम कहानी का क्या अंजाम होगा? ये जानने के लिए 3 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म देखनी होगी।
Trending Videos
रणवीर सिंह का करेंगे स्वागत?
पाकिस्तान के एक निजी चैनल के वीडियो में जब रिपोर्टर ने ल्यारी के लोगों से पूछा कि वो क्या रणवीर सिंह का ल्यारी में स्वागत करेंगे तो इस पर बूढ़े से लेकर बच्चों तक, मजेदार जवाब मिले। स्थानीय युवाओं ने मजाक में कहा कि अगर रणवीर सिंह कभी ल्यारी आए, तो उन्हें एक्शन सीन दिखाने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि पहले फुटबॉल खेलने के लिए मैदान में उतारा जाएगा। ल्यारी फुटबॉल के लिए मशहूर है और लोगों का मानना है कि यही इसकी असली पहचान है। किसी ने कहा कि वो रणवीर को 'गली बॉय' कहकर बुलाएंगे, तो कोई उन्हें अगला रोनाल्डो बनाने की बात करता नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
🚨🚨 #Dhurandhar #lyari people r crazy about @RanveerOfficial @duttsanjay superb crazy for film in #Pakistan too.@AdityaDharFilms @jiostudios @geonews_urdu 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/TRb6QJyJ3d
— GLOBAL NEWS WITH RAHUL BHATI (@RahulBhati28621) November 29, 2025
एक महिला ने कहा- 'मैंने तो फिल्म का ट्रेलर देखा ही नहीं है तो मैं स्वागत कैसे ही करूंगी। मैं पराय पुरुष से बात नहीं करती हूं।' वहीं एक बच्चा कहता है- 'हम तो बॉक्सर हैं यहां रणवीर आएंगे तो हम तो बॉक्सिंग सिखाएंगे।' वहीं एक बच्चा तो रैप करता हुआ भी नजर आया। काफी सारे लोगों ने कहा कि वो रणवीर का शानदार तरीके से स्वागत करेंगे। वहीं एक बच्चा कहता है कि ल्यारी बुरा इलाका बिल्कुल भी नहीं है। यहां बहुत टैलेंट है।
यह खबर भी पढ़ें: फराह खान ने शिरीष कुंदर के साथ मनाई शादी की 21वीं सालगिरह, पति के लिए लिखा मजाकिया नोट
'वापस चले जाओ चौधरी असलम'
वहीं एक पुरुष से जब इस बारे में रिपोर्टर की बात हुई तो उन्होंने कहा- 'यहां पर चौधरी असलम का अलग ही खौफ था। उनसे हर कोई डरता था तो अगर वो चौधरी असलम बनकर आएंगे तो मैं बोलूंगा कि वापस चले जाओ।' उन्होंने कहा कि चौधरी असलम और संजय दत्त का फिल्म में लुक काफी मिलता-जुलता है लेकिन बाकी के किरदार बिल्कुल अलग नजर आते हैं।
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म शुरू होती है कंधार हाईजैक की घटना से। आतंकवादियों की इस हरकत पर भारत के आईबी चीफ अजय सान्याल (आर माधवन) तगड़ा जवाब देना चाहते थे, पर सरकार ने उनके प्लान को नजर अंदाज कर दिया। इसके कुछ साल बाद आतंकवादी संसद हमले को अंजाम देते हैं, तब जाकर सरकार अजय सान्याल के प्लान 'धुरंधर' पर काम करने के लिए सहमत होती है। प्लान के तहत हमजा (रणवीर सिंह) को अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान भेजा जाता है। यहां जाकर उसका पहला काम ल्यारी के माफिया रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) की गैंग में शामिल होना है। रहमान के बेटे को बचाने की कोशिश करके वो उसकी गैंग का हिस्सा बन जाता है।
इसी बीच हमजा वहां की हुकूमत के खास जमील यमाली (राकेश बेदी) की बेटी एलीना (सारा अर्जुन) को अपने फायदे के लिए प्यार में फंसा लेता है। आगे काम के सिलसिले में रहमान के साथ हमजा की मुलाकात आईएसआई चीफ मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) से होती है। इकबाल, हमजा की आंखों के सामने ही 26/11 मुंबई हमले को अंजाम देता है। दूसरी तरफ सियासत के लालच में जमील यमाली, एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) को रहमान डकैत को मारने का ऑफर देता है। अब क्या हमजा रहमान को बचाएगा? क्या रहमान और पाकिस्तान की हुकूमत को हमजा की सच्चाई पता चल जाएगी ? हमजा और एलीना की प्रेम कहानी का क्या अंजाम होगा? ये जानने के लिए 3 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म देखनी होगी।