{"_id":"69369dceefbe400469080ca6","slug":"palash-muchhal-deletes-proposal-video-after-wedding-with-smriti-mandhana-called-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पलाश मुछाल ने इंस्टाग्राम से हटाया प्रपोजल वाला वीडियो, शादी कैंसिल होने के बाद उठाया बड़ा कदम","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
पलाश मुछाल ने इंस्टाग्राम से हटाया प्रपोजल वाला वीडियो, शादी कैंसिल होने के बाद उठाया बड़ा कदम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:14 PM IST
सार
Palash Muchhal Deletes Proposal Video: पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना ने आधिकारिक तौर पर अपनी शादी कैंसिल कर दी है। इस फैसले के बाद पलाश मुछाल ने अपने इंस्टाग्राम से शादी के प्रपोजल वाला वीडियो हटा दिया है।
विज्ञापन
स्मृति मंधाना, पलाश मुछाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की 23 नंवबर को शादी होने वाली थी। कई वजहों से दोनों की शादी टल गई। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। समृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पलाश मुछाल से जुड़ी पोस्ट पहले ही डिलीट कर दी थीं। हालांकि पलाश मुछाल ने कई दिनों तक स्मृति मंधाना को प्रपोज करने वाली वीडियो डिलीट नहीं की थी लेकिन आज उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। खबर है कि पलाश और स्मृति ने ऑफिशियली अपनी शादी कैंसिल कर दी है।
Trending Videos
पलाश मुछाल ने डिलीट की कई पोस्ट
पलाश मुछाल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि उन्होंने अपने कुछ पोस्ट डिलीट कर दिए, जिसमें स्मृति मंधाना को प्रपोज करने का वीडियो भी शामिल था।
पलाश मुछाल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि उन्होंने अपने कुछ पोस्ट डिलीट कर दिए, जिसमें स्मृति मंधाना को प्रपोज करने का वीडियो भी शामिल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मृति ने दी शादी टूटने की जानकारी
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना ने लगभग एक ही समय पर जानकारी दी कि उनकी शादी टूट गई है। इंस्टाग्राम पर स्मृति मंधाना ने लिखा 'मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें।'
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना ने लगभग एक ही समय पर जानकारी दी कि उनकी शादी टूट गई है। इंस्टाग्राम पर स्मृति मंधाना ने लिखा 'मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें।'
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना
- फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
शादी को लेकर पलाश ने किया पोस्ट
इसके बाद पलाश ने लिखा 'मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग मेरे लिए सबसे पवित्र चीज के बारे में बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।'
इसके बाद पलाश ने लिखा 'मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग मेरे लिए सबसे पवित्र चीज के बारे में बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।'
क्या है पूरा मामला?
ख्याल रहे कि स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की 23 नवंबर को शादी होने वाली थी। शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद पलाश की तबीयत खराब हो गई। इसकी वजह से कथित तौर पर दोनों की शादी टल गई। इसके बाद पलाश मुछाल के कथित चैट वायरल हुए। सोशल मीडिया पर अटकलें लगीं कि दोनों की शादी कथित चैट की वजह से टली। दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली। इसके बाद अफवाहें फैलीं कि दोनों 7 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। इस पर स्मृति के भाई ने बताया कि दोनों की शादी होल्ड पर है।
ख्याल रहे कि स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की 23 नवंबर को शादी होने वाली थी। शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद पलाश की तबीयत खराब हो गई। इसकी वजह से कथित तौर पर दोनों की शादी टल गई। इसके बाद पलाश मुछाल के कथित चैट वायरल हुए। सोशल मीडिया पर अटकलें लगीं कि दोनों की शादी कथित चैट की वजह से टली। दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली। इसके बाद अफवाहें फैलीं कि दोनों 7 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। इस पर स्मृति के भाई ने बताया कि दोनों की शादी होल्ड पर है।