Criminal Justice 4: कोर्ट रूम ड्रामा-इमोशन्स से भरपूर है ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का छठा एपिसोड, यहां जानें कहानी
Criminal Justice 4 Episode 6: ओटीटी प्लेटफॉर्म की चर्चित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का छठा एपिसोड रिलीज हो गया है, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था।

विस्तार
पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'क्रिमिनल जस्टिस 4' इस समय ओटीटी पर छाया हुआ है। इसके प्रत्येक एपिसोड का दर्शक दिल थाम कर इंतजार करते हैं, क्योंकि निर्माता इसका रोमांच दर्शकों को किस्तों में दे रहे हैं। अब इसका छठा एपिसोड गुरुवार को रिलीज हो गया है, जिसमें डॉ. राज नागपाल और अंजू नागपाल पर रोशनी आहूजा के हत्या का आरोप है, जिसका केस कोर्ट में लड़ा जा रहा है। आइए जानते हैं।

कैसा है इसका छठा एपिसोड?
'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' का छठा एपिसोड गुरुवार को हॉटस्टार पर रिलीज हुआ है। इसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जिन्होंने माधव मिश्रा नाम के वकील का किरदार निभाया है। इसमें अभिनेता हत्या के आरोपी डॉ. राज नागपाल और अंजू नागपाल की ओर से केस लड़ते हैं, बल्कि अगस्त्या लेखा पुलिस का पक्ष रखती नजर आ रही हैं। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से सबूतों और गवाहों को पेश करने का दौर जारी है और अलग-अलग रहस्यों से पर्दा उठ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स पंकज त्रिपाठी की दलीलों को खूब पसंद कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: आमिर खान की ये 6 फिल्में भी रह चुकी हैं रीमेक, दो तो हुईं महाफ्लॉप
कब आएगा अगला एपिसोड?
29 मई को क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन तीन एपिसोड के साथ हॉटस्टार पर रीलीज हुआ था। जिसके बाद से अब हर सप्ताह गुरुवार को निर्माताओं की ओर से सीरीज का नया एपिसोड रिलीज किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 जून गुरुवार को इसका छठा एपिसोड आया। अब इसका अगला एपिसोड 26 जून को रिलीज होगा और आखिरी एपिसोड 3 जुलाई को आएगा। साथ ही आपको बताते चलें कि इसमें कुल आठ एपिसोड हैं, जिसके एक-एक एपिसोड का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
'क्रिमिनल जस्टिस 4' के बारे में
'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। वहीं इस सीरीज का निर्माण अप्लॉड एंटरटेमेंट के बैनर तले किया गया है। इसमें पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अयूब, श्वेता बसु प्रसाद, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, आत्मप्रकाश मिश्र, बरखा सिंह और खुशी भारद्वाज आदि कलाकार शामिल हैं।