{"_id":"66332996d220c1404c004a20","slug":"pawan-kalyan-bobby-deol-nidhhi-agerwal-starrer-hari-hara-veera-mallu-teaser-twitter-review-2024-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hari Hara Veera Mallu Teaser X Review: यूजर बोले- 1,000 करोड़ की होगी कमाई, तलवारबाजी देख खड़े हो गए रोंगटे","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hari Hara Veera Mallu Teaser X Review: यूजर बोले- 1,000 करोड़ की होगी कमाई, तलवारबाजी देख खड़े हो गए रोंगटे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विशाल वर्मा
Updated Thu, 02 May 2024 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' के टीजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। टीजर में दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है।

फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू'
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पवन कल्याण की नई फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' के पहले भाग का टीजर रिलीज हो चुका है। आज सुबह 9 बजे टीजर जारी होते ही पवन के फैंस खुशी से झूम उठे। उनके प्रशंसक लंबे समय से इसे देखने का इंतजार कर रहे थे। निर्माताओं ने दर्शकों को काफी वक्त से टीजर के लिए बेताब कर रखा था। आखिरकार दर्शकों को उनके सब्र का फल मिल गया है। अब वे फिल्म का ट्रेलर देखने की बाट देख रहे हैं।

Trending Videos
जमकर तलवारबाजी कर रहे हैं पवन कल्याण और बॉबी देओल
फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' के टीजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। टीजर में दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। पावर स्टार पवन कल्याण तलवारबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। टीजर में उनकी एंट्री भी हाथ में तलवार लिए होती है। वह ताबड़तोड़ तलवार चलाते हुए इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनके अलावा बॉबी देओल के किरदार ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह इस फिल्म में मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में उनके लुक की झलक भी देखने को मिली है। वह बेहद खतरनाक दिख रहे हैं। टीजर में पवन कल्याण की तरह ही उन्हें भी गुस्से से तमतमाते हुए तलवार चलाते हुए देखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Wednesday Box Office: 'रुसलान' को नहीं मिल रहे दर्शक, जानें 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' का हाल
यूजर बोले- रोंगटे खड़े कर रहे हैं तलवारबाजी वाले सीन
'हरि हर वीर मल्लू' का टीजर जारी होने के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म के टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कमेंट बॉक्स को फायर और ब्लास्ट के इमोजी से भर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "पवन कल्याण की पहली पैन इंडिया फिल्म। 1000 करोड़ रुपये लोड हो रहे हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "शानदार टीजर है, हर मिली सेकेंड रोंगटे खड़े करने वाली है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म।" एक और यूजर ने लिखा, "यह तो उम्मीदों से भी ज्यादा है। तलवार वाले दृश्य वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।"
Krrish 4: 'फाइटर' के बाद 'कृष 4' में फिर साथ काम करेंगे ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद! जानिए ताजा अपडेट