बिग बॉस के घर में पहुंचे प्रणीत मोरे के भाई, फरहाना भट्ट पर कसा तंज; तान्या मित्तल को लेकर कह दी बड़ी बात
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 के नए मोरे में प्रतियोगी प्रणीत मोरे के भाई ने एंट्री ली है। प्रोमो में वह तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट पर तंज कस रहे हैं। आखिर प्रणीत के भाई ने ऐसा क्या कहा? जानिए।
विस्तार
इन दिनों बिग बॉस 19 में प्रतियोगी से मिलने उनके परिवार के सदस्य आ रहे हैं। वह कुछ वक्त बिग बॉस के घर के अंदर गुजारते हैं। शो के नए प्रोमो में प्रतियोगी प्रणीत मोरे के भाई की एंट्री हुई। प्रणीत की तरह उन्होंने मजाक-मजाक में फरहाना और तान्या मित्तल पर तंज कस दिया।
भाई को देखकर खुशी से झूमे प्रणीत
बिग बॉस के नए प्रोमो में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे के भाई को देखा गया। भाई को देखकर प्रणीत खुशी से नाचने लगे। उन्होंने अपने भाई को दूसरे प्रतियोगियों से मिलवाया। प्रणीत की तरह उनके भाई भी काफी मजाकिया हैं। मजाक करते हुए उन्होंने फरहाना और तान्या पर तंज कस दिया।
स्टैंडअप कॉमेडियन के भाई ने फरहाना को किया टारगेट
शो में आते ही उन्होंने कहा कि अच्छा है कि फरहाना को बिग बॉस ने फ्रीज (चुप रहने को कहा) किया है। यही वजह है कि घर में शांति है। वहीं तान्या ने प्रणीत के भाई से शिकायत की कि कॉमेडियन उस पर जोक्स मारता है। इस पर प्रणीत के भाई ने कहा कि जिसके नाम पर उसे बाहर ज्यादा वैल्यू मिलेगी, उस पर ही यह जोक मारता है।
ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव-प्रणित नहीं, ये दो कंटेस्टेंट्स वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे, एलिमिनेशन का बढ़ा खतरा
अब कितने प्रतियोगी शो में हैं बाकी
बीते रविवार को ‘बिग बॉस 19’ से कोई बाहर नहीं हुआ। अब शो में टॉप 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनके नाम हैं, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और शहबाज बदेशा। देखना होगा कि इस हफ्ते शो से कौन बाहर होता है।