Ankita Lokhande: 'मेरी पहली दोस्त, सुख-दुख की साथी', ऑनस्क्रीन बहन प्रिया मराठे के निधन पर छलका अंकिता का दर्द
Ankita Lokhande On Priya Marathe Death: लोकप्रिय सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री प्रिया मराठे का कल रविवार को निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रही थीं। प्रिया के निधन के एक दिन बाद आज अंकिता ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

विस्तार
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम प्रिया मराठे नहीं रहीं। वे कैंसर से जंग हार गईं। कल रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रिया के निधन के एक दिन बाद आज सोमवार को इस सीरियल की लीड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते हुए प्रिया मराठे को याद किया है।


अंकिता ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'बहुत खास था रिश्ता'
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'प्रिया, 'पवित्र रिश्ता' से मेरी पहली दोस्त थी। मैं, प्रार्थना और प्रिया... हमारा छोटा सा ग्रुप..., जब हम साथ होते थे तो हमेशा बहुत अच्छा लगता था। प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूसरे को मराठी में प्यार से वेडे कहते थे और वह रिश्ता वाकई बहुत खास था'।

'हर बार बप्पा की गौरी महाआरती में होती थीं शामिल'
अंकिता ने आगे लिखा है, 'मेरे अच्छे दिनों में वह मेरे साथ रही और मेरे दुख भरे दिनों में मेरा साथ दिया। जब भी मुझे उसकी जरूरत महसूस हुई, वह हमेशा साथ खड़ी रही। वह गणपति बप्पा की गौरी महाआरती में शामिल होना कभी नहीं भूली और इस साल मैं तुम्हारी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी। मेरी वेडे, मैं तुम्हें बहुत याद कर रही हूं'। अंकिता ने आगे लिखा है, 'प्रिया बहुत मजबूत थी। उसने हर लड़ाई बहुत हिम्मत से लड़ी। यह लिखते हुए भी मेरा दिल टूट रहा है। उसे खोना हमें याद दिलाता है कि हम कभी नहीं जानते कि कोई अपनी मुस्कान के पीछे कितनी लड़ाई लड़ रहा है।
इसलिए, दयालु बनो... हमेशा'।

लिखा-, 'मेरी यादों में हमेशा रहोगी'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'प्रिया, मेरी प्यारी वेडी, तुम हमेशा मेरे दिल में और मेरी यादों में जिंदा रहोगी। हर हंसी, हर आंसू, हर पल के लिए शुक्रिया। ओम शांति। बता दें कि 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता ने अर्चना का रोल निभाया था। वहीं प्रिया ने अंकिता की बहन वर्षा का किरदार अदा किया। अर्चना (अंकिता लोखंडे) की एक और बहन वैशाली का रोल एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने निभाया था। प्रार्थना ने भी प्रिया मराठे को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है।
Prarthana Behere Jawkar 💜 (@prarthana.behere) द्वारा साझा की गई पोस्ट
यूजर ने पूछा- 'कल टाइम नहीं मिला'?
प्रिया मराठे को याद करते हुए अंकिता ने जो पोस्ट शेयर किया है, उस पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ नेटिजन्स अंकिता को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने प्रिया के निधन के एक दिन बाद पोस्ट शेयर किया। वहीं, कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि वे प्रिया के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं शामिल हुईं? कुछ ने पूछा, 'कल टाइम नहीं मिला'? वहीं, अंकिता के फैंस उनके बचाव में आए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या सिर्फ पोस्ट शेयर करके ही दुख जताया जा सकता है? पहले सोशल मीडिया नहीं था तब लोग दुखी नहीं होते थे'। एक यूजर ने लिखा, 'एक पोस्ट नहीं करने पर इतना ट्रोल किया जा रहा है। दुख जताने का सिर्फ यही जरिया बचा है क्या'?