सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Priya marathe Death: Ankita Lokhande Shares Emotional Post For her Pavitra Rishta Co Actress

Ankita Lokhande: 'मेरी पहली दोस्त, सुख-दुख की साथी', ऑनस्क्रीन बहन प्रिया मराठे के निधन पर छलका अंकिता का दर्द

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 01 Sep 2025 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Ankita Lokhande On Priya Marathe Death: लोकप्रिय सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री प्रिया मराठे का कल रविवार को निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रही थीं। प्रिया के निधन के एक दिन बाद आज अंकिता ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Priya marathe Death: Ankita Lokhande Shares Emotional Post For her Pavitra Rishta Co Actress
अंकिता लोखंडे-प्रिया मराठे-प्रार्थना - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम प्रिया मराठे नहीं रहीं। वे कैंसर से जंग हार गईं। कल रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रिया के निधन के एक दिन बाद आज सोमवार को इस सीरियल की लीड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते हुए प्रिया मराठे को याद किया है। 

loader
Trending Videos

Priya marathe Death: Ankita Lokhande Shares Emotional Post For her Pavitra Rishta Co Actress
प्रिया मराठे को याद करते हुए अंकिता ने लिखा इमोशनल नोट - फोटो : इंस्टाग्राम

अंकिता ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'बहुत खास था रिश्ता'
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है,  'प्रिया, 'पवित्र रिश्ता' से मेरी पहली दोस्त थी। मैं, प्रार्थना और प्रिया... हमारा छोटा सा ग्रुप..., जब हम साथ होते थे तो हमेशा बहुत अच्छा लगता था। प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूसरे को मराठी में प्यार से वेडे कहते थे और वह रिश्ता वाकई बहुत खास था'।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)


विज्ञापन
विज्ञापन

Priya marathe Death: Ankita Lokhande Shares Emotional Post For her Pavitra Rishta Co Actress
अंकिता लोखंडे-प्रिया मराठे-प्रार्थना - फोटो : इंस्टाग्राम

'हर बार बप्पा की गौरी महाआरती में होती थीं शामिल'
अंकिता ने आगे लिखा है, 'मेरे अच्छे दिनों में वह मेरे साथ रही और मेरे दुख भरे दिनों में मेरा साथ दिया। जब भी मुझे उसकी जरूरत महसूस हुई, वह हमेशा साथ खड़ी रही। वह गणपति बप्पा की गौरी महाआरती में शामिल होना कभी नहीं भूली और इस साल मैं तुम्हारी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी। मेरी वेडे, मैं तुम्हें बहुत याद कर रही हूं'। अंकिता ने आगे लिखा है, 'प्रिया बहुत मजबूत थी। उसने हर लड़ाई बहुत हिम्मत से लड़ी। यह लिखते हुए भी मेरा दिल टूट रहा है। उसे खोना हमें याद दिलाता है कि हम कभी नहीं जानते कि कोई अपनी मुस्कान के पीछे कितनी लड़ाई लड़ रहा है। 
इसलिए, दयालु बनो... हमेशा'।

Priya marathe Death: Ankita Lokhande Shares Emotional Post For her Pavitra Rishta Co Actress
अंकिता-प्रिया-प्रार्थना - फोटो : इंस्टाग्राम

लिखा-, 'मेरी यादों में हमेशा रहोगी'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'प्रिया, मेरी प्यारी वेडी, तुम हमेशा मेरे दिल में और मेरी यादों में जिंदा रहोगी। हर हंसी, हर आंसू, हर पल के लिए शुक्रिया। ओम शांति। बता दें कि 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता ने अर्चना का रोल निभाया था। वहीं प्रिया ने अंकिता की बहन वर्षा का किरदार अदा किया। अर्चना (अंकिता लोखंडे) की एक और बहन वैशाली का रोल एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने निभाया था। प्रार्थना ने भी प्रिया मराठे को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है। 
 

 

 

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Prarthana Behere Jawkar 💜 (@prarthana.behere) द्वारा साझा की गई पोस्ट


यूजर ने पूछा- 'कल टाइम नहीं मिला'?
प्रिया मराठे को याद करते हुए अंकिता ने जो पोस्ट शेयर किया है, उस पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ नेटिजन्स अंकिता को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने प्रिया के निधन के एक दिन बाद पोस्ट शेयर किया। वहीं, कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि वे प्रिया के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं शामिल हुईं? कुछ ने पूछा, 'कल टाइम नहीं मिला'? वहीं, अंकिता के फैंस उनके बचाव में आए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या सिर्फ पोस्ट शेयर करके ही दुख जताया जा सकता है? पहले सोशल मीडिया नहीं था तब लोग दुखी नहीं होते थे'। एक यूजर ने लिखा, 'एक पोस्ट नहीं करने पर इतना ट्रोल किया जा रहा है। दुख जताने का सिर्फ यही जरिया बचा है क्या'?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed