रणबीर कपूर ने की फ्लाइंग किस तो बिना कुछ बोले कार में बैठीं आलिया, दिवाली के बाद एयरपोर्ट पर नजर आया कपल
Ranbir-Alia Spotted At Airport: दिवाली के बाद बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्पॉट हुए। दोनों काफी सिंपल लुक में नजर आए। इस दौरान पैपराजी को देख रणबीर ने फ्लाइंग किस भी दी।

विस्तार
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दिवाली की रौनक खत्म होते ही यह जोड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई, जहां दोनों ने अपनी सादगी और सहजता से फैन्स का दिल जीत लिया। इस दौरान रणबीर काफी अच्छे मूड में नजर आए।

एयरपोर्ट पर दिखा कूल और कंफर्टेबल स्टाइल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार दोनों ने ग्लैमर से ज्यादा सादगी। रणबीर जहां काले रंग की हुडी और कैजुअल ट्रैक पैंट्स में दिखे, वहीं आलिया ने सफेद ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और लूज पैंट्स पहनीं। दोनों ने बिना मेकअप के सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में पैपराजी का अभिवादन किया। रणबीर ने मुस्कुराते हुए दूर से कैमरों की ओर हाथ हिलाया और फ्लाइंग किस दी, वहीं आलिया बिना कुछ बोले कार में बैठ गईं।
बता दें दिवाली से ठीक पहले रणबीर-आलिया अपने नए घर कृष्णराज बंगले में शिफ्ट हुए हैं, जो बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित है। यह बंगला रणबीर के पिता ऋषि कपूर की याद में बनाया गया है। शिफ्टिंग से पहले दोनों ने अपने पुराने घर ‘वास्तु’ में आखिरी बार दीवाली का जश्न मनाया। आलिया ने अपने दोस्तों और परिवार को इस जश्न में आमंत्रित किया था।
यह खबर भी पढ़ें: दुबई में भारतीय सारंगी वादक नबील खान बिखेरेंगे जलवा, शाहरुख-प्रियंका के साथ इस लिस्ट में जुड़ा नाम
एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया, 'इस बार हम पूरी तैयारी के साथ दीवाली मना रहे हैं क्योंकि यह वास्तु में हमारी आखिरी दीवाली थी। खाने-पीने की चीजों में भी हमने वही सब रखा जो हमेशा से हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। इस मौके पर कपल ने लक्ष्मी पूजा भी की और अपने स्टाफ के साथ मिठाइयां बांटीं। दोनों ने पूरे परिवार के साथ छोटी सी पूजा रखी जिसमें बेटी राहा कपूर भी मौजूद रही।
राहा संग मनाई दिवाली
रणबीर और आलिया के लिए यह दीवाली इसलिए भी खास रही क्योंकि यह उनकी बेटी राहा के साथ तीसरी दिवाली थी। कहा जा रहा है कि आलिया ने घर को पारंपरिक फूलों और दीयों से सजाया था। दोनों ने इस मौके पर अपनी टीम को उपहार भी दिए और साथ में फोटो खिंचवाईं।
दोनों के करियर की बात
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म क्लासिक फिल्म ‘संगम’ से प्रेरित बताई जा रही है। इसमें विक्की कौशल भी अहम भूमिका में होंगे और फिल्म 2026 में रिलीज होने की संभावना है। इसके अलावा आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट और कई बॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त हैं, वहीं रणबीर कपूर भी अपनी अगली एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।