सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Rani mukerji reacts on Deepika padukone 8 hour work shift issues

Rani Mukerji: दीपिका पादुकोण के आठ घंटे शिफ्ट मामले पर रानी ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- 'कोई अपना काम..'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Wed, 01 Oct 2025 02:56 PM IST
सार

Rani Mukerji On 8 Hour Work Shift: हाल ही में रानी मुखर्जी एक इंटरव्यू में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। इसी दौरान एक्ट्रेस ने 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर चल रही बहस पर भी प्रतिक्रिया दी। जानिए उन्होंने क्या कहा।

विज्ञापन
Rani mukerji reacts on Deepika padukone 8 hour work shift issues
रानी मुखर्जी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर बहस चल रही है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे काम करने की मांग की थी, जिसके बाद उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म 'स्पिरिट’ को बीच में ही छोड़ दिया था। इसके बाद से चर्चाओं का बाजार गरम हो गया था। इसपर कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। अब काम के घंटे को लेकर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी रिएक्ट किया है। साथ ही उन्होंने निर्देशन में अपने करियर को लेकर भी बात कही है। चलिए जानते हैं पूरी खबर।

Trending Videos

शूटिंग के दौरान भी कैसी रखती थीं बच्चे का ख्याल?
एएनआई से बात करते हुए रानी मुखर्जी ने फिल्म 'हिचकी' की शूटिंग के दिनों को याद किया और अपनी बेटी आदिरा के पालन-पोषण के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने 'हिचकी' की थी, तब आदिरा 14 महीने की थी। मुझे सबकुछ करके शहर के एक कॉलेज में शूटिंग करने जाना होता था।’

विज्ञापन
विज्ञापन

 



काम के बीच में जिम्मेदारियों को भी बैलेंस किया
आगे उन्होंने फिल्म की शूटिंग और पारिवारिक जिम्मेदारी के बीच में बैलेंस का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जुहू स्थित मेरे घर से शूटिंग की जगह तक पहुंचने में लगभग दो घंटे लगते थे और ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा रहता था। इसलिए मैंने तय किया था कि बेटी के लिए सबकुछ करके 6:30 बजे निकल जाती और शूटिंग शुरू कर देती। मेरा पहला शॉट सुबह 8 बजे होता था और मैं 12:30 से 01 बचे बजे तक सब कुछ निपटा लेती थी। मेरे क्रू मेंबर्स बहुत योजनाबद्ध थे, जिस वजह से उन 6-7 घंटों में मैं अपनी शूटिंग पूरी कर लेती थी। शहर में ट्रैफिक शुरू होने से पहले, मैं 3 बजे तक घर पहुंच जाती थी। मैंने अपनी फिल्म इसी तरह की।’

यह खबर भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Teaser Reaction: फायर या फ्लॉवर! जानिए ‘तेरे इश्क में’ के टीजर को देखकर क्या बोले नेटिजेंस?


काम के घंटे आपसी समझ पर आधारित हैं
काम के घंटे को लेकर रानी मुखर्जी ने कहा, ‘आजकल ये बातें चर्चा में हैं क्योंकि शायद लोग बाहर इस पर चर्चा कर रहे हैं। लेकिन यह सभी कार्यों का एक सामान्य नियम रहा है। मैंने भी ऐसा किया है, जहां मैंने कुछ घंटों तक काम किया है। अगर निर्माता को इससे कोई आपत्ति नहीं है, तो आप फिल्म नहीं करते। इसलिए यह भी एक विकल्प है। कोई किसी पर कुछ भी थोप नहीं रहा है।’


क्या निर्देशन करना चाहती हैं रानी मुखर्जी?
अभिनेत्री से उनकी निर्देशने को लेकर रुचि के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि मैं इस पेशे में हमेशा कहती हूं कि कभी ना मत कहो। मुझे लगता है कि मैं जिस तरह की इंसान हूं, मुझे पता होता है कि मैं कब निर्देशन के लिए तैयार हूं या मुझे पता होता है कि वह समय कब आएगा। अभी, मुझे नहीं लगता कि ऐसा है। अभी, मैं एक अभिनेत्री होने और निर्देशित होने से बहुत खुश हूं।’


रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट
रानी मुखर्जी के काम की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे में देखा गया था। वहीं उनकी आगामी फिल्म 'मर्दानी 3' है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed