{"_id":"693b226d048355a8120f456c","slug":"saali-mohabbat-movie-review-radhika-apte-divyendu-sharma-anurag-kashyap-2025-12-12","type":"wiki","status":"publish","title_hn":"Saali Mohabbat Review: प्यार, धोखा और नफरत की दास्तान है 'साली मोहब्बत', घिसी-पिटी कहानी नए तरीके से हुई पेश","category":{"title":"Movie Reviews","title_hn":"मूवी रिव्यूज","slug":"movie-review"}}
Saali Mohabbat Review: प्यार, धोखा और नफरत की दास्तान है 'साली मोहब्बत', घिसी-पिटी कहानी नए तरीके से हुई पेश
सार
Saali Mohabbat Movie Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राधिका आप्टे, दिव्येन्दु शर्मा और अनुराग कश्यप की फिल्म 'साली मोहब्बत' आई है जो कि थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है। हसीन दिलरुबा के बाद बहुत समय के बाद एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें प्यार, धोखा, नफरत और मरने-मारने की जिद्द नजर आती है। कैसी है फिल्म की कहानी, चलिए जानते हैं।
विज्ञापन
साली मोहब्बत रिव्यू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Movie Review
साली मोहब्बत
कलाकार
राधिका आप्टे
,
दिव्येंदु शर्मा
और
अनुराग कश्यप
लेखक
टिस्का चोपड़ा
और
संजय चोपड़ा
निर्देशक
टिस्का चोपड़ा
निर्माता
ज्योति देशपांडे
,
दिनेश मल्होत्रा
और
विपिन अग्निहोत्री
रिलीज
12 दिसंबर 2025
रेटिंग
2.5/5
विस्तार
जब आप किसी से प्यार करते हैं तो किसी भी हद को आसानी से पार कर लेते हैं। हालांकि यही प्यार जब आपको धोखा दे दे तो उसे नफरत में बदलते भी देर नहीं लगती। बस यही कुछ बयां कर रही है फिल्म 'साली मोहब्बत'। मोहब्बत कैसे आपको वो करने पर भी मजबूर कर देती है जो आप कभी कर ही नहीं सकते थे, इस फिल्म में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। फिल्म में नजर आ रही हैं राधिका आप्टे वहीं इस फिल्म का निर्देशन किया है टिस्का चोपड़ा ने, जो कि खुद एक अभिनेत्री हैं। बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फुल लेंथ की फिल्म है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म को अपने पति संजय चोपड़ा के साथ मिलकर लिखा भी है।
Trending Videos
साली मोहब्बत
- फोटो : एक्स
कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला 'स्मिता' की है जिसकी जिंदगी उसके पति और पेड़-पौधों के ईर्द-गिर्द ही घूमती है। पिता अब दुनिया में हैं नहीं लेकिन उनका पुश्तैनी घर जरूर है जो स्मिता के दिल के बेहद करीब है। स्मिता के किरदार में राधिका आप्टे बेहत सीधी-साधी घरेलू पत्नी के रूप में नजर आती हैं, जिसका पति घर जमाई बनकर साथ रह तो रहा होता है लेकिन अपनी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं करता। स्मिता के पति 'पंकज तिवारी' का किरदार निभाया है अंशुमन पुष्कर ने, जिन्हें आपने इससे पहले 'जमतारा', '12वीं फेल' समेत कई सीरीज और फिल्मों में देखा है। स्मिता का पति जुआ खेलने की वजह से बहुत सारी उधारी पर है इसलिए वो लगातार उसे पिता का घर बेचने के लिए बोलता रहता है ताकि वो पैसे चुका सके। कहानी में शरत सक्सेना स्मिता के पड़ोसी के तौर पर नजर आते हैं जो उसका भला चाहता है।
फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला 'स्मिता' की है जिसकी जिंदगी उसके पति और पेड़-पौधों के ईर्द-गिर्द ही घूमती है। पिता अब दुनिया में हैं नहीं लेकिन उनका पुश्तैनी घर जरूर है जो स्मिता के दिल के बेहद करीब है। स्मिता के किरदार में राधिका आप्टे बेहत सीधी-साधी घरेलू पत्नी के रूप में नजर आती हैं, जिसका पति घर जमाई बनकर साथ रह तो रहा होता है लेकिन अपनी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं करता। स्मिता के पति 'पंकज तिवारी' का किरदार निभाया है अंशुमन पुष्कर ने, जिन्हें आपने इससे पहले 'जमतारा', '12वीं फेल' समेत कई सीरीज और फिल्मों में देखा है। स्मिता का पति जुआ खेलने की वजह से बहुत सारी उधारी पर है इसलिए वो लगातार उसे पिता का घर बेचने के लिए बोलता रहता है ताकि वो पैसे चुका सके। कहानी में शरत सक्सेना स्मिता के पड़ोसी के तौर पर नजर आते हैं जो उसका भला चाहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साली मोहब्बत
- फोटो : एक्स
दूसरी तरफ दिव्येंदु शर्मा एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं जो बड़ा घर-आलिशान जिंदगी के सपने देखता तो है लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पा रहा। पुलिस की नौकरी में रहकर वो तस्करी करने वाले 'भैया जी' से थोड़ी बहुत कमिशन ले पाता है ताकि वो आराम से धंधा कर सके और ऊपर तक बात ना पहुंचे। 'भैया' के किरदार में हैं अनुराग कश्यप जिसे स्मिता के पति पंकज से काफी पैसा लेना है। इसलिए वो लगातार पकंज पर अपनी पत्नी के पिता का घर बेचने के लिए दबाव डालता रहता है। अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब स्मिता की मौसेरी बहन 'शालू' उसके पास नौकरी के बहाने रहने के लिए आती है। शालू के आने से पुलिस इंस्पेक्टर, पकंज और स्मिता की जिंदगियों में काफी उथल-पुथल मच जाती है। इसके बाद एक रोज शालू और स्मिता के पति पंकज की लाश एक साथ मिलती है जिसकी गुत्थी आखिर में जाकर सुलझती है। दोनों को किसने और क्यों मारा, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
साली मोहब्बत
- फोटो : एक्स
निर्देशन
डायरेक्शन के मामले में टिस्का चोपड़ा ने काफी सरल तरीके से एक शादीशुदा महिला के संघर्ष को दिखाने की कोशिश की है जो अपने पति के प्यार के लिए तरसती रहती है। हालांकि फिल्म की कहानी बहुत जगह पर काफी प्रेडिक्टेबल लगती है। पहले से ही पता चल जाता है कि आगे क्या होने वाला है। इसके अलावा कई जगह पर फिल्म बोरिंग भी लग सकती है क्योंकि ऐसा तो नहीं है कि पहले इस तरह का कुछ देखा नहीं है। हालांकि सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन काफी चाव से फिल्म को देखते रहेंगे, इस बात की तो गारंटी है।
डायरेक्शन के मामले में टिस्का चोपड़ा ने काफी सरल तरीके से एक शादीशुदा महिला के संघर्ष को दिखाने की कोशिश की है जो अपने पति के प्यार के लिए तरसती रहती है। हालांकि फिल्म की कहानी बहुत जगह पर काफी प्रेडिक्टेबल लगती है। पहले से ही पता चल जाता है कि आगे क्या होने वाला है। इसके अलावा कई जगह पर फिल्म बोरिंग भी लग सकती है क्योंकि ऐसा तो नहीं है कि पहले इस तरह का कुछ देखा नहीं है। हालांकि सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन काफी चाव से फिल्म को देखते रहेंगे, इस बात की तो गारंटी है।
साली मोहब्बत
- फोटो : एक्स
म्यूजिक
फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी लगती है म्यूजिक। फिल्म में एक भी ऐसा गाना नहीं है जो सुनकर आपकी जुंबा पर चढ़ जाए। फिल्म वैसे जोनर की है भी नहीं लेकिन अगर गाने रखने ही थे तो कुछ अच्छा और बेहतरीन म्यूजिक लिया जा सकता था। बहुत जगह पर तो गाने की जरूरत भी नहीं लगती लेकिन फिर भी वहां म्यूजिक सुनने को मिल जाएगा।
फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी लगती है म्यूजिक। फिल्म में एक भी ऐसा गाना नहीं है जो सुनकर आपकी जुंबा पर चढ़ जाए। फिल्म वैसे जोनर की है भी नहीं लेकिन अगर गाने रखने ही थे तो कुछ अच्छा और बेहतरीन म्यूजिक लिया जा सकता था। बहुत जगह पर तो गाने की जरूरत भी नहीं लगती लेकिन फिर भी वहां म्यूजिक सुनने को मिल जाएगा।
साली मोहब्बत
- फोटो : एक्स
अभिनय
फिल्म में मंझे हुए कलाकार मौजूद हैं जिनमें ओटीटी के धुरंधर अंशुमन और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आते हैं, वहीं दिग्गज राधिका आप्टे और शरत सक्सेना भी हैं जिनके पास काफी अनुभव है। बस इसलिए अभिनय के मामले में बेहतरीन मास्टरपीस देखने को मिलता है। अनुराग कश्यप की एक्टिंग थोड़ी मोनोटोनस लगती है क्योंकि आप उन्हें एक ऐसे किरदार में नहीं देखते जिसके पास दिखाने के लिए बहुत कुछ हो। अनुराग को छोड़ दें तो बाकी सभी ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से पूरी जान झोंक दी है।
फिल्म में मंझे हुए कलाकार मौजूद हैं जिनमें ओटीटी के धुरंधर अंशुमन और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आते हैं, वहीं दिग्गज राधिका आप्टे और शरत सक्सेना भी हैं जिनके पास काफी अनुभव है। बस इसलिए अभिनय के मामले में बेहतरीन मास्टरपीस देखने को मिलता है। अनुराग कश्यप की एक्टिंग थोड़ी मोनोटोनस लगती है क्योंकि आप उन्हें एक ऐसे किरदार में नहीं देखते जिसके पास दिखाने के लिए बहुत कुछ हो। अनुराग को छोड़ दें तो बाकी सभी ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से पूरी जान झोंक दी है।
साली मोहब्बत
- फोटो : एक्स
देखें या नहीं देखें?
अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में देखना पसंद है तो आपको जाहिर है फिल्म को देखकर मजा आएगा। लेकिन अगर आप एक दिमाग वाले इंसान हैं जो हर चीज के पीछे किसी ना किसी लॉजिक को ढूंढते हैं तो ये फिल्म कई जगहों पर आपके सिर के ऊपर जा सकती है। फिल्म में कोई शोर-शराबा तो नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं समाज की बुराई को आईना जरूर दिखाया गया है। इसलिए एक बार तो फिल्म को देखना बनता ही है।
अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में देखना पसंद है तो आपको जाहिर है फिल्म को देखकर मजा आएगा। लेकिन अगर आप एक दिमाग वाले इंसान हैं जो हर चीज के पीछे किसी ना किसी लॉजिक को ढूंढते हैं तो ये फिल्म कई जगहों पर आपके सिर के ऊपर जा सकती है। फिल्म में कोई शोर-शराबा तो नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं समाज की बुराई को आईना जरूर दिखाया गया है। इसलिए एक बार तो फिल्म को देखना बनता ही है।