{"_id":"697c1cfbd6507f83a507b8e6","slug":"border-2-vs-dhurandhar-box-office-collection-day-2026-01-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Border 2 Box office: एक हफ्ते में 'बॉर्डर 2' ने कमाए इतने करोड़, क्या अब 'मर्दानी 3' की रिलीज से पड़ेगा फर्क?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Border 2 Box office: एक हफ्ते में 'बॉर्डर 2' ने कमाए इतने करोड़, क्या अब 'मर्दानी 3' की रिलीज से पड़ेगा फर्क?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 30 Jan 2026 08:23 AM IST
सार
Border 2 VS Mardaani 3 Collection: वीकडेज में भी 'बॉर्डर 2' अच्छा कलेक्शन कर रही है। सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई जारी रही। सात दिनों में टोटल कलेक्शन के मामले में इसने 'धुरंधर' को पछाड़ा है।
सिनेमाघरों में इन दिनों 'बॉर्डर 2' और 'धुरंधर' चल रही हैं। पहले दिन और वीकएंड पर 'बॉर्डर 2' ने अच्छा कलेक्शन किया। इसके बाद इसे गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी फायदा मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। हालांकि रिलीज के पांचवें दिन के बाद 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन घटा है। आज सिनेमाघरों में 'मर्दानी 3' रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि यह फिल्म 'मर्दानी 3' के आगे कितना चल पाती है?
Trending Videos
2 of 5
बॉर्डर 2
- फोटो : अमर उजाला
'बॉर्डर 2' का टोटल कलेक्शन
‘बॉर्डर 2’ वीकएंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। गुरुवार को फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म ने 224.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ओपनिंग डे पर 'बॉर्डर 2' ने 30 करोड़ रुपये कमाए थे।
दूसरे दिन इसने 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
तीसरे दिन फिल्म की कमाई 54.5 करोड़ रुपये रही थी।
चौथे दिन इसने सबसे ज्यादा 59 करोड़ रुपये कमाए थे।
पांचवें दिन फिल्म की कमाई घटी थी और 20 करोड़ रुपये कमाए थे।
'बॉर्डर 2' ने सात दिनों में 'छावा', 'टाइगर 3' और 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ा है।
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने सात दिनों में 219.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
'टाइगर 3' ने सात दिनों में 214.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
'सुल्तान' ने सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 208.82 करोड़ रुपये कमाए थे।
3 - 3
4 of 5
धुरंधर बॉक्स ऑफिस
- फोटो : अमर उजाला
'बॉर्डर 2' और 'धुरंधर'
फिल्म 'बॉर्डर 2' ने जहां गुरुवार को 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं 'धुरंधर' ने 33 लाख रुपये कमाए हैं। सात दिनों में 'बॉर्डर 2' ने 224.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं सात दिनों में 'धुरंधर' ने 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह से 'बॉर्डर 2' ने सात दिनों के टोटल कलेक्शन के मामले में 'धुरंधर' को पीछे छोड़ दिया है। 'धुरंधर' आज 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो गई है।
'मर्दानी 3' और 'मायासभा: द हॉल ऑफ इल्यूजन'
आज सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की की अदाकारी वाली फिल्म 'मर्दानी 3' और 'मायासभा: द हॉल ऑफ इल्यूजन' रिलीज हो रही हैं। ऐसे में देखना होगा कि इन फिल्मों के रिलीज होने के बाद 'बॉर्डर 2' के कलेक्शन पर क्या फर्क पड़ता है।
विज्ञापन
5 of 5
मर्दानी 3
- फोटो : यूट्यूब
'मर्दानी 3' कलेक्शन
'मर्दानी 3' आज 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर इसने धीमी शुरुआत की है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सिर्फ 1.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज के एक हफ्ते के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।