हालिया रिलीज वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में लगातार दर्शकों को खींच रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब एक हफ्ता पूरा कर चुकी है। एक हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन दो सौ करोड़ रुपए के पार जा चुका है। जानिए अब सातवें दिन फिल्म ने की कितनी कमाई और अब तक हुआ कुल कितना कलेक्शन?
Border 2 Collection: सातवें दिन ‘धुरंधर’ से पिछड़ी ‘बॉर्डर 2’, एक हफ्ते में कुल इतना हुआ कलेक्शन
Border 2 Box Office Collection: 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी ‘बॉर्डर 2’ की अब सातवें दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है। जानिए कितना रहा कलेक्शन…
सातवें दिन गिरी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता बिता चुकी ‘बॉर्डर 2’ के सातवें दिन की कमाई सामने आ गई है। खबर लिखे जाने तक सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 6.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, इन आंकड़ों के देर रात तक बदलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई सात दिनों में 219.79 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 30 करोड़ रुपए के साथ की थी।
- दूसरे दिन फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
- इसके बाद तीसरे दिन रविवार को फिल्म की कमाई 54.50 करोड़ रुपए रही।
- चौथे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 करोड़ रुपए जुटा डाले।
- पांचवें दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि छठे दिन फिल्म की कमाई 13 करोड़ रुपए रही।
- अब सातवें दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म 6.79 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
छठे-सातवें दिन धुरंधर से पिछड़ी ‘बॉर्डर 2’
‘बॉर्डर 2’ एक हफ्ते के कुल कलेक्शन में ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ से भी आगे रही है। हालांकि, पांचवें, छठे और सातवें दिन का ‘बॉर्डर 2’ का कलेक्शन ‘धुरंधर’ से कम रहा है। ‘बॉर्डर 2’ का कलेक्शन पांचवें दिन से घटता दिख रहा है। जबकि ‘धुरंधर’ ने पांचवें, छठे और सातवें दिन 27 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, ‘बॉर्डर 2’ की कमाई जो पांचवें दिन 20 करोड़ थी, छठे दिन 13 करोड़ और सातवें दिन अभी तक सिर्फ 6.79 करोड़ रुपए ही रही है। लेकिन हफ्ते के कुल कलेक्शन में ‘बॉर्डर 2’ (219.79) ‘धुरंधर’ (207.25) से आगे है।
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ की सफलता से उत्साहित होकर मेकर्स ‘बॉर्डर 3’ की भी योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन निर्माता निधि दत्ता ने ‘बॉर्डर 3’ बनने की खबरों को री-शेयर करके इस बात की पुष्टि कर दी है। ‘बॉर्डर 3’ के लिए एक बार फिर निधि दत्ता और भूषण कुमार एकसाथ आएंगे।