'अब सहेंगे नहीं लड़ेंगे...', रिलीज हुआ 'द केरल स्टोरी 2' का दमदार टीजर; देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
The Kerala Story 2 Goes Beyond Teaser: आज फिल्म 'द केरल स्टोरी' के सीक्वल 'द केरल स्टोरी 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। इसके टीजर में दर्द से भरी एक और खौफनाक कहानी नजर आ रही है।
विस्तार
'आंखें', 'नमस्ते लंदन', 'सिंह इज किंग', 'फोर्स', 'कमांडो: ए वन मैन आर्मी', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी कई फिल्मों के बाद अब विपुल अमृतलाल शाह 'द केरल स्टोरी 2' लेकर आ रहे हैं। डर, गुस्सा, साहस और सच्चाई से भरे इस टीजर को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' का टीजर काफी गंभीर है। यह फिल्म तीन हिंदू लड़कियों की दर्दनाक कहानी सामने लाती है, जिनका किरदार उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया ने निभाया है।
'द केरल स्टोरी 2' में और क्या है खास
इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता कमाख्या नारायण सिंह ने किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद उनकी जिंदगी कैसे एक खौफनाक मोड़ लेती है, जहां धीरे-धीरे एक सोची-समझी साजिश का खुलासा होता है। जो जल्द ही प्यार की जगह फंसाए जाने की डरावनी कहानी बन जाती है।
निर्माताओं का पोस्ट
आज निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर 'द केरल स्टोरी 2' की टीजर रिलीज किया। टीजर में साफ दिखाया गया है कि लड़कियां अब सिर्फ अंजाम नहीं झेलेंगी, बल्कि उसका जवाब भी देंगी। 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' के टीजर के साथ निर्माताओं ने लिखा, 'अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे, हमारी बेटियां प्यार में नहीं पड़तीं, जाल में फंस जाती हैं।'
यह भी पढ़ें: Dont Be Shy: आलिया भट्ट ने की रोमांटिक कॉमेडी 'डोंट बी शाय' की घोषणा, बहन शाहीन के साथ मिलकर करेंगी निर्माण
कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी 2' को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है, जबकि आशीष ए शाह ने सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले इसे को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: 'जन्मदिन की भूत-भूत बधाई', अक्षय के साथ इस एक्ट्रेस ने प्रियदर्शन को दिया सरप्राइज; शेयर किया मजेदार वीडियो