{"_id":"697c61be2a195c4ba7095f42","slug":"anupam-kher-offers-prayers-at-sankat-mochan-kashi-vishwanath-temples-shares-pics-from-varanasi-visit-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अनुपम खेर ने 'वाराणसी' में किए बजरंग बली और 'महादेव' के दर्शन, वीडियो किया शेयर; मांगी सभी के लिए दुआ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अनुपम खेर ने 'वाराणसी' में किए बजरंग बली और 'महादेव' के दर्शन, वीडियो किया शेयर; मांगी सभी के लिए दुआ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Anupam Kher Viral Video: अनुपम खेर ने आज सोशल मीडिया पर मंदिर की यात्रा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इस वीडियो में अनुपम ने अपनी मंदिर की यात्रा के बारे में बता की और अपना अनुभव शेयर किया।
अनुपम खेर
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता अनुपम खेर ने वाराणसी शहर में शुक्रवार की सुबह आध्यात्मिक तरीके से शुरू की। उन्होंने संकट मोचन मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान से सभी के लिए प्रार्थना की। उन्होंने खुद के लिए और सबके लिए आशीर्वाद मांगा।
Trending Videos
अनुपम के वीडियो और तस्वीरें
आज अनुपम ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनुपम ने बताया की उन्होंने वाराणसी में देवों के देव महादेव और हनुमान जी के दर्शन किए और साथ ही सभी के लिए दुआएं मांगी। इसके अलावा कई तस्वीरों में अनुपम मंदिर में प्रार्थना करते दिख रहे हैं।
आज अनुपम ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनुपम ने बताया की उन्होंने वाराणसी में देवों के देव महादेव और हनुमान जी के दर्शन किए और साथ ही सभी के लिए दुआएं मांगी। इसके अलावा कई तस्वीरों में अनुपम मंदिर में प्रार्थना करते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुपम का पोस्ट
अनुपम ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'हर हर महादेव! जय बजरंग बली। जय सिया राम। आज वाराणसी में सुबह-सुबह संकट मोचन मंदिर में बजरंग बली के और काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन किए। आत्मा से प्रार्थना की। अपने लिए भी और आप सबके लिए भी। पूरी काशी का माहौल बहुत अच्छा है। जय हो।'
अनुपम ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'हर हर महादेव! जय बजरंग बली। जय सिया राम। आज वाराणसी में सुबह-सुबह संकट मोचन मंदिर में बजरंग बली के और काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन किए। आत्मा से प्रार्थना की। अपने लिए भी और आप सबके लिए भी। पूरी काशी का माहौल बहुत अच्छा है। जय हो।'
अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
अनुपम खेर ने हाल ही में 'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग पूरी की। मूल फिल्म 2006 में आई थी और बहुत पसंद की गई थी। इससे पहले, उन्होंने 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म निर्देशित की, जिसमें शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: 'जन्मदिन की भूत-भूत बधाई', अक्षय के साथ इस एक्ट्रेस ने प्रियदर्शन को दिया सरप्राइज; शेयर किया मजेदार वीडियो
अनुपम खेर ने हाल ही में 'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग पूरी की। मूल फिल्म 2006 में आई थी और बहुत पसंद की गई थी। इससे पहले, उन्होंने 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म निर्देशित की, जिसमें शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: 'जन्मदिन की भूत-भूत बधाई', अक्षय के साथ इस एक्ट्रेस ने प्रियदर्शन को दिया सरप्राइज; शेयर किया मजेदार वीडियो