'मेरी घर की खिड़की पर आज भी लिखा है आपका नाम...,' दीप्ती नवल ने दी अनूप सोनी को जन्मदिन की खास बधाई
Deepti Naval Wishes Anup Soni Birthday: आज होस्ट और अभिनेता अनूप सोनी का 51वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीप्ती नवल ने अपने प्यारे दोस्त अनूप सोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
विस्तार
फिल्म 'चश्मे बद्दूर' की अभिनेत्री दीप्ति नवल ने आज 'क्राइम पेट्रोल' शो के सबसे मशहूर होस्ट अनूप सोनी को उनके जन्मदिन पर खास बधाई दी है। दीप्ती ने सोशल मीडिया पर अनूप के साथ एक तस्वीर शेयर की और अपने दोस्त के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा।
दीप्ती ने आज इंस्टाग्राम पर अनूप सोनी के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है। इस प्यारी तस्वीरे के साथ दीप्ती ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यारे अनूप, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' इसके साथ ही दीप्ती ने एक किस्सा याद करते हुए लिखा, 'आज मैं आपका जन्मदिन भूली नहीं हूं, क्योंकि यहां मेरे घर की कांच की खिड़की पर काले मार्कर से साफ-साफ लिखा है, 30 जनवरी - अनूप सोनी का जन्मदिन।' आगे दीप्ती ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त, मैं आपके लिए खुशियां, शांति और ढेर सारी खुशियों की कामना करती हूं।'
अनूप सोनी प्रसिद्ध अभिनेता और टीवी एंकर हैं। उन्हें खास तौर पर क्राइम पेट्रोल शो की मेजबानी के लिए जाना जाता है। अनूप ने राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं। बेटियों के नाम- जोया और मायरा (पहली पत्नी से) और इमान (जूही बब्बर के साथ)। क्राइम पेट्रोल के कई सीजन में उनके द्वारा एंकरिंग ने इसे एक बेहद लोकप्रिय शो बना दिया है, जो वास्तविक जीवन की अपराध घटनाओं पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: Daldal X Review: कैसी लगी दर्शकों को सीरीज 'दलदल', भूमि पेडनेकर के अभिनय की हुई तारीफ; तो किसी ने किया ट्रोल..
राज बब्बर ने आज अपने दामाद अनूप सोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। राज ने लिखा, प्रिय अनुप जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।' इसके आगे राज ने अपने दामाद के लिए लिखा, 'आप न केवल एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, बल्कि एक असाधारण इंसान भी हैं। हमारा परिवार आपके स्नेह और सौम्य स्वभाव से समृद्ध हुआ है। हम आपको दिल से प्यार करते हैं।'
View this post on Instagram