'जन्मदिन की भूत-भूत बधाई', अक्षय के साथ इस एक्ट्रेस ने प्रियदर्शन को दिया सरप्राइज; शेयर किया मजेदार वीडियो
Akshay Kumar Birthday Wish For Priyadarshan: अक्षय कुमार ने अपने सबसे पसंदीदा और अपनी सबसे ज्यादा हिट फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन को आज जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन थोड़ हट कर। अक्षय ने प्रियदर्शन के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है।
विस्तार
'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भागम भाग', 'भूल भुलैया', 'दे दना दन' और 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्मों में अक्षय के साथ काम कर चुके प्रियदर्शन का आज 69वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर अक्षय ने अपने पसंदीदा निर्देशक को एक खास वीडियो के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। लेकिन सबसे खास रहा इस एक्ट्रेस का प्रियदर्शन के लिए सरप्राइज, जो फैंस को भी पसंद आ रहा है।
विज्ञापनविज्ञापन
वायरल वीडियो
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियो में सबसे पहले अक्षय कहते हैं- 'प्रियन सर आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपके 69वें जन्मदिन पर बहुत सारा प्यार, अच्छा भाग्य और स्वास्थ्य।' इसके बाद अक्षय अपने बगल में रखे एक छोटे टेंट का पर्दा उठाते हैं, जो कि एक सरप्राइज है। यह और कोई नहीं बल्कि विद्या बालन हैं। विद्या अपने बालों को हटाती हैं और कहती हैं 'हैप्पी बर्थ डे प्रियन सर और आपको फिल्म 'भूत बंगला' के लिए ऑल द बेस्ट।'
अक्षय का पोस्ट
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर इस शानदार वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक, प्रियन सर, को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका साल मंगलमय हो, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो।' फैंस ने भी अक्षय की इस पोस्ट पर लाल दिल वाले और फायर इमोजी बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: Dont Be Shy: आलिया भट्ट ने की रोमांटिक कॉमेडी 'डोंट बी शाय' की घोषणा, बहन शाहीन के साथ मिलकर करेंगी निर्माण
कब रिलीज होगी 'भूत बंगला' और 'हैवान'?
अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' (bhoot bangla) इस साल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अक्षय और प्रियदर्शन की 14 साल बाद एक साथ फिल्म है। कथित तौर पर इस फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गब्बी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा प्रियदर्शन फिल्म 'हैवान' (Haiwaan) भी अक्षय के साथ लेकर आ रहे हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 2016 की मलयालम सुपरहिट फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक है।
यह भी पढ़ें: 'अब सहेंगे नहीं लड़ेंगे...', रिलीज हुआ 'द केरल स्टोरी 2' का दमदार टीजर; देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे