Mardaani 3 X Review: ‘मर्दानी 3’ हिट है या फ्लॉप? जानिए पहले दिन दर्शकों से मिली कैसी प्रतिक्रिया
Mardaani 3 Movie X Review: आज सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मर्दानी 3’ रिलीज हुई। यह ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइज का तीसरा पार्ट है। फिल्म में एक्शन, थ्रिल की भरपूर डोज फैंस को देने की कोशिश की गई। क्या यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई? सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस ने क्या रिएक्शन दिए? जानिए?
विस्तार
फिल्म ‘मर्दानी 3’ में भी इस बार रानी मुखर्जी ने पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया है। फिल्म में उनका अंदाज दर्शकों काे पसंद आता है। लेकिन फिल्म ‘मर्दानी 3’ की कहानी को फैंस निराश नजर आ रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर सोशल मीडिया यूजर्स रानी मुखर्जी की फिल्म को लेकर अपनी राय साझा कर रहे हैं। जानिए, यूजर्स को कैसी लगी है फिल्म ‘मर्दानी 3’?
यूजर्स को फिल्म की कहानी धमाकेदार नहीं लगी
फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मर्दानी 3 का पहला हॉफ अच्छा बिल्डअप होता है। रानी मुखर्जी की एनर्जी जबरदस्त है और इसका असर शुरू से ही दिखता है। लेकिन इंटरवल तक फिल्म काफी प्रेडिक्टेबल लगती है। यह पिछली फिल्मों जितनी धमाकेदार नहीं बनी है। एक सॉलिड सेकंड हॉफ की जरूरत ‘मर्दानी 3’ को थी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रानी मुखर्जी को अपराधियों की पिटाई करते देखना एक अलग ही तरह का आनंद देता है। जिस तरह से वह संयम और जोरदार एक्टिंग का बैलेंस बनाती हैं, वह हमेशा की तरह तारीफ के काबिल है। ड्रामा भी जोरदार है, लेकिन पहले दो पार्ट्स वाला पंच गायब है। इस बार यह उतना इंटेंस नहीं है। इंटरवल से पहले का सस्पेंस भी अंदाजा लगाने लायक है। विलेन के तौर पर मल्लिका प्रसाद ठीक हैं।' एक तरफ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को रानी मुखर्जी की फिल्म में पहले जैसा दम नहीं नजर आया। वहींं कुछ लोगों को इस फिल्म का सोशल इश्जू और रानी की एक्टिंग काफी अच्छी लगी है।
#Mardaani3 1st Half :-The Buildup Is Happening.#RaniMukherjee’s Energy Is Solid & The Impact Is Visible Right From The Start.
But Till The Interval,Film Feels Quite Predictable & Has Not Yet Become As Explosive As Her Previous Films.
A Solid Second Half Is Needed.#RaniMukerji — MR Jaat Reviews (@mrjaatreviews) January 30, 2026
#Mardaani3 Interval: It's a joy of different kind to see #RaniMukerji kicking the @$$ of criminals. The balance of restraint and yet hard hitting that she perfectly strikes is worth applauding like always.
— Filmy Gautam (@filmygautam) January 30, 2026
The drama is also MOSTLY hard hitting but the punch of the first two…
Short Review of #Mardaani3 : if you have liked Mardaani & Mardaani 2 then you’d love Mardaani3 as well. There is almost no difference between the 3 movies. Same kind of movies, same kind of premise, same kind of screenplay and same kind of climax. No difference, all same to same. pic.twitter.com/preyGYY5cV
— Parth Chaturvedi (@_mrchaturvedi) January 30, 2026
Intense moments,
— suman sudha (@SumanS8055) January 30, 2026
powerful dialogues,
and a fearless stand for justice.
Mardaani 3 delivers impact.#MustWatchMardaani3 pic.twitter.com/2842pivMFi
क्या है फिल्म ‘मर्दानी 3’ की कहानी?
फिल्म ‘मर्दानी 3’ की कहानी की बात करें तो इसमें रानी मुखर्जी का किरदार शिवानी लापता लड़कियों को बचाने और खोजने के मिशन पर हैं। एक बार इस फिल्म में महिलाओं से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाया गया है। फिल्म ‘शैतान’ फेम जानकी बोड़ीवाला ने भी एक अहम किरदार इसमें निभाया है। फिल्म ‘मर्दानी 3’ में इस बार विलेन के तौर पर एक महिला नजर आई हैं। इस किरदार को मल्लिका प्रसाद निभा रही हैं। वह लड़कियों को गायब करने वाला गैंग चलाती हैं। फिल्म में उनका अंदाज काफी डरावना है, एक्टिंग भी इंप्रेस करता है।