सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Mardaani 3 X Review Starring Rani Mukerji Fans Reaction About Movie

Mardaani 3 X Review: ‘मर्दानी 3’ हिट है या फ्लॉप? जानिए पहले दिन दर्शकों से मिली कैसी प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 30 Jan 2026 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Mardaani 3 Movie X Review: आज सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मर्दानी 3’ रिलीज हुई। यह ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइज का तीसरा पार्ट है। फिल्म में एक्शन, थ्रिल की भरपूर डोज फैंस को देने की कोशिश की गई। क्या यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई? सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस ने क्या रिएक्शन दिए? जानिए? 

Mardaani 3 X Review Starring Rani Mukerji Fans Reaction About Movie
फिल्म 'मर्दानी 3' में रानी मुखर्जी - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म ‘मर्दानी 3’ में भी इस बार रानी मुखर्जी ने पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया है। फिल्म में उनका अंदाज दर्शकों काे पसंद आता है। लेकिन फिल्म ‘मर्दानी 3’ की कहानी को फैंस निराश नजर आ रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर सोशल मीडिया यूजर्स रानी मुखर्जी की फिल्म को लेकर अपनी राय साझा कर रहे हैं। जानिए, यूजर्स को कैसी लगी है फिल्म ‘मर्दानी 3’?

Trending Videos


यूजर्स को फिल्म की कहानी धमाकेदार नहीं लगी 
फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मर्दानी 3 का पहला हॉफ अच्छा बिल्डअप होता है। रानी मुखर्जी की एनर्जी जबरदस्त है और इसका असर शुरू से ही दिखता है। लेकिन इंटरवल तक फिल्म काफी प्रेडिक्टेबल लगती है। यह पिछली फिल्मों जितनी धमाकेदार नहीं बनी है। एक सॉलिड सेकंड हॉफ की जरूरत ‘मर्दानी 3’ को थी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रानी मुखर्जी को अपराधियों की पिटाई करते देखना एक अलग ही तरह का आनंद देता है। जिस तरह से वह संयम और जोरदार एक्टिंग का बैलेंस बनाती हैं, वह हमेशा की तरह तारीफ के काबिल है। ड्रामा भी जोरदार है, लेकिन पहले दो पार्ट्स वाला पंच गायब है। इस बार यह उतना इंटेंस नहीं है। इंटरवल से पहले का सस्पेंस भी अंदाजा लगाने लायक है। विलेन के तौर पर मल्लिका प्रसाद ठीक हैं।' एक तरफ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को रानी मुखर्जी की फिल्म में पहले जैसा दम नहीं नजर आया। वहींं कुछ लोगों को इस फिल्म का सोशल इश्जू और रानी की एक्टिंग काफी अच्छी लगी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 



 


क्या है फिल्म ‘मर्दानी 3’ की कहानी?
फिल्म ‘मर्दानी 3’ की कहानी की बात करें तो इसमें रानी मुखर्जी का किरदार शिवानी लापता लड़कियों को बचाने और खोजने के मिशन पर हैं। एक बार इस फिल्म में महिलाओं से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाया गया है। फिल्म ‘शैतान’ फेम जानकी बोड़ीवाला ने भी एक अहम किरदार इसमें निभाया है। फिल्म ‘मर्दानी 3’ में इस बार विलेन के तौर पर एक महिला नजर आई हैं। इस किरदार को मल्लिका प्रसाद निभा रही हैं। वह लड़कियों को गायब करने वाला गैंग चलाती हैं। फिल्म में उनका अंदाज काफी डरावना है, एक्टिंग भी इंप्रेस करता है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed