{"_id":"697ac7fe93ba9b04fa0ac1a4","slug":"border-2-box-vs-dhurandhar-box-office-collection-day-6-2026-01-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Border 2 Box Office: 250 करोड़ क्लब पर 'बॉर्डर 2' की निगाहें; छठे दिन तोड़ा 'धुरंधर' और 'छावा' का रिकॉर्ड","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Border 2 Box Office: 250 करोड़ क्लब पर 'बॉर्डर 2' की निगाहें; छठे दिन तोड़ा 'धुरंधर' और 'छावा' का रिकॉर्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:07 AM IST
सार
Border 2 VS Dhurandhar Collection: गणतंत्र दिवस से कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर 2' वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर रही है। आइए जानते हैं इसने छठे दिन कितना कलेक्शन किया और यह 'धुरंधर' से कितना आगे है?
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
सिनेमाघरों में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में चल रही हैं। इनमें 'बॉर्डर 2' और 'धुरंधर' भी शामिल हैं। 23 जनवरी को फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई। पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। वीकएंड के बाद भी इस फिल्म की कमाई जारी है। बॉक्स ऑफिस पर इसने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म ने और 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?
Trending Videos
बॉर्डर 2
- फोटो : अमर उजाला
'बॉर्डर 2' का टोटल कलेक्शन
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसका टोटल कलेक्शन 213 करोड़ रुपये हो गया है।
'बॉर्डर 2' का अब तक का कलेक्शन
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसका टोटल कलेक्शन 213 करोड़ रुपये हो गया है।
'बॉर्डर 2' का अब तक का कलेक्शन
- पहले दिन 13 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन 54.5 करोड़ रुपये
- चौथे दिन 59 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन 20 करोड़ रुपये
- छठे दिन 13 करोड़ रुपये
ऐश्वर्या राय से लेकर श्रद्धा कपूर तक, फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद इन कलाकारों को किया गया रिप्लेस
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉर्डर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
'बॉर्डर 2' ने किन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड?
- 'बॉर्डर 2' ने छह दिनों में 'सुल्तान', 'टाइगर 3' और 'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ा है।
- 'सुल्तान' ने छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 195.90 करोड़ रुपये कमाए थे।
- 'टाइगर 3' ने छह दिनों में 196.00 करोड़ रुपये कमाए थे।
- 'छावा' ने छह दिनों में 197.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
धुरंधर
- फोटो : एक्स
'बॉर्डर 2' VS 'धुरंधर'
'बॉर्डर 2' ने छठे दिन जहां 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं 'धुरंधर' ने छठे दिन 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। छह दिनों में 'बॉर्डर 2' ने 213 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 'धुरंधर' ने छह दिनों में 180.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह जहां 'बॉर्डर 2' छठे दिन कमाई के मामले में 'धुरंधर' से पीछे है, वहीं टोटल कलेक्शन के मामले में यह फिल्म आगे है।
'बॉर्डर 2' ने छठे दिन जहां 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं 'धुरंधर' ने छठे दिन 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। छह दिनों में 'बॉर्डर 2' ने 213 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 'धुरंधर' ने छह दिनों में 180.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह जहां 'बॉर्डर 2' छठे दिन कमाई के मामले में 'धुरंधर' से पीछे है, वहीं टोटल कलेक्शन के मामले में यह फिल्म आगे है।
विज्ञापन
बॉर्डर 2
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
'बॉर्डर 2' के अहम कलाकार
'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग सिंह हैं। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म 'बॉर्डर' 1997 का सीक्वल है।
'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग सिंह हैं। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म 'बॉर्डर' 1997 का सीक्वल है।