{"_id":"697c3d85d6631c732608fe32","slug":"saiyaara-fame-ahaan-panday-explored-several-career-paths-before-becoming-an-actor-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"‘सैयारा’ फेम अहान पांडे ने एक्टर बनने से पहले चुने कई करियर, आखिर में एक्टिंग की दुनिया में इस वजह से रखा कदम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
‘सैयारा’ फेम अहान पांडे ने एक्टर बनने से पहले चुने कई करियर, आखिर में एक्टिंग की दुनिया में इस वजह से रखा कदम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार
Saiyaara Fame Ahaan Panday Talk About Career Options: ‘सैयारा’ फेम अहान पांंडे एक्टर बनने से पहले कई करियर ऑप्शन आजमा चुके थे। जानिए, किस-किस करियर को उन्होंने अपने लिए चुना? और फिर एक्टर बनने का ही फैसला क्यों लिया?
'सैयारा' फेम एक्टर अहान पांडे
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
पिछले साल अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। अहान को भी खूब फेम मिला। लेकिन एक्टर बनने से पहले अहान ने एक नहीं कई करियर अपने लिए चुने। आखिर में उन्होंने एक खास वजह से एक्टर बनने का फैसला किया।
Trending Videos
डीजे से लेकर वीडियो गेम डिजाइन तक का किया काम
हाल ही ग्रेजिया (Grazia) से की गई बातचीत में अहान पांडे ने बताया कि उन्होंने एक्टर बनने से पहले कई करियर चुने थे। वह कहते हैं, ‘सोलह साल की उम्र में, मैंने डीजे का प्रोफेशनल ट्राई किया। फिर म्यूजिक प्रोडक्शन में हाथ आजमाया। मेरा एक ग्रुप था जिसका नाम ‘बेस ट्रैप’ था। इसमें हमने कुछ ट्रैक रिलीज किए। फिर मैं वीडियो गेम डिजाइन में आया।’
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्मी दुनिया में इस तरह रखा कदम
अहान पांडे आगे कहते हैं, ‘आखिर में मैंने फिल्म सेट पर असिस्ट करना शुरू किया क्योंकि कहानी कहने का पैशन मेरे अंदर कहीं छुपा था। मैंने फिल्म सेट पर सब कुछ चुपचाप देखा। उसके बाद मैंने अपना पहला फिल्म ऑडिशन भी दिया। तब मुझे पता चला कि सही लोगों के सामने परफॉर्म करना कैसा लगता है? यहीं से मैंने तय किया कि मैं इसी एक चीज पर टिका रहूंगा। मजे की बात यह है कि इतनी सारी चीजें करने की चाहत ने मुझे सिखाया कि एक्टिंग क्यों परफेक्ट है। मुझे उन सभी चीजों को करने का मौका एक्टिंग में ही मिल जाता है।’
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन