ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने दी बधाई, तस्वीरें शेयर कर लिखी प्यारी पोस्ट
Hrithik Roshan Birthday: सबा आजाद ने अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारी पोस्ट लिखी है। आइए जानते हैं उन्होंने पोस्ट में क्या लिखा है?
विस्तार
ऋतिक रोशन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए सबा आजाद ने इंस्टाग्राम पर लिखा 'तुम्हें देख कर मैं बहुत खुश हो जाती हूं। साल के सबसे अच्छे दिन के मौके पर मैं तुम्हारे लिए खुशी और सुकून भरे दिनों की दुआ करती हूं। तुम्हारी जिंदगी में वह दिन आएं जिनमें तुम और अच्छा करो। अपनी जिंदगी में तुम ऐसा काम करो जो तुम्हारी काबिलियत के लायक हो। तुम ऐसी किताबें पढ़ो, जो तुम्हें सोचने पर मजबूर करें। दुआ है कि तुम परिवार के साथ शांति से रहो। तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं।'
मुंबई में शिवसेना के लिए गोविंदा ने किया प्रचार, इस बात के लिए सरकार की तारीफ की
इससे पहले ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा ‘डुग्गू, हर साल तुमसे और ज्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने ऋतिक की बचपन की और अभी की एक तस्वीर को एआई से बनाकर शेयर किया है।
ऋतिक रोशन आखिरी बार कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे। अब वे 'कृष 4' की तैयारी में जुटे हैं, जो प्री-प्रोडक्शन में है। इस सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है। खास बात यह है कि ऋतिक इस फिल्म का निर्देशन भी खुद करेंगे, यानी यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी।