वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे सचेत-परंपरा; टूट पड़ी भीड़… तोड़ा कार का शीशा, वायरल वीडियो में देखें क्या है मामला
Sachet Parampara Viral Video: म्यूजिक जोड़ी सचेत ठाकुर और परंपरा टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों भीड़ का शिकार हो गए। इसके बाद भीड़ ने कुछ ऐसा किया कि दोनों हैरान रह गए…
विस्तार
सचेत-परंपरा भारतीय संगीत जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं। दोनों ने मिलकर कई यादगार और हिट गाने दिए हैं। वहीं दोनों कलाकार कई कॉन्सर्ट भी करते रहते हैं। ऐसा ही एक कॉन्सर्ट नए साल के मौके पर दोनों ने पश्चिम बंगाल में किया। लेकिन कॉन्सर्ट के बाद सचेत-परंपरा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, कॉन्सर्ट के बाद सचेत-परंपरा पश्चिम बंगाल में भीड़ का शिकार हो गए। हद तो तब हो गई जब भीड़ ने दोनों की कार का शीशा ही तोड़ दिया। देखिए फिर क्या हुआ…
शीशा टूटते ही हैरान हुए सिंगर-कंपोजर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो नए साल की रात का है और सचेत टंडन व परंपरा ठाकुर अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं। दोनों संभवत: अपने कॉन्सर्ट से ही वापस आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सचेत-परंपरा गाड़ी के अंदर हैं और बाहर फैंस की भीड़ मौजूद है, जो गाड़ी के शीशों को ठोक रहे हैं और मोबाइल से दोनों को कवर करना चाहते हैं। कई बार फैंस गाड़ी के पीछे के शीशे को ठोकते हैं, जिस पर परंपरा कहती हैं, ‘अरे बाप रे, दोस्तों शांत हो जाओ प्लीज। हैप्पी न्यू ईयर।’
फिर वो हंसते हुए कैमरा सचेत टंडन की ओर घुमाती हैं। वो भी खुश हैं और मुस्कुरा रहे हैं। लेकिन तभी अचानक कार का पीछे वाला शीशा टूट जाता है और कांच बिखर जाती है। इससे दोनों सदमे में आ जाते हैं। उन्हें कहते सुना जाता है 'गया गया गया।' इसके बाद सुरक्षा गार्ड किसी भी तरह से भीड़ को गाड़ी से दूर करते नजर आते हैं। हालांकि, इस दौरान भीड़ और सुरक्षा गार्ड के बीच बहस भी दिखती है।
कुछ देर पहले साझा की थी कॉन्सर्ट की झलक
घटना से कुछ देर पहले ही सचेत-परंपरा ने सोशल मीडिया पर अपने कॉन्सर्ट की झलकियां शेयर की थीं।
A post shared by Sachet-Parampara (@sachetparamparaofficial)
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमारे सभी प्रिय लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने हमारा साथ दिया। 2026 आप सभी के लिए असाधारण रूप से अच्छा और स्वस्थ हो। महादेव सबकी रक्षा करें।’