सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Saira Banu Recalls Dharmendra after his death says he was her home man

'घर का हिस्सा बन गए थे धर्मेंद्र', अभिनेता के निधन पर भावुक हुईं सायरा बानो; साझा की यादें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Wed, 26 Nov 2025 01:50 PM IST
सार

Saira Banu On Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड की कई हस्तियां दुखी हैं और वह उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रही हैं। ऐसे में सायरा बानो ने भी धर्मेंद्र को याद किया है।

विज्ञापन
Saira Banu Recalls Dharmendra after his death says he was her home man
सायरा बानो के साथ धर्मेंद्र - फोटो : इंस्टाग्राम @sairabanu
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से उनके फैंस, करीबी और उनके साथ काम करने वाले कलाकार सदमे में हैं। देश ही नहीं विदेश से भी कई लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री सायरा बानो ने भी धर्मेंद्र को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री ने धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी है।
Trending Videos


धर्मेंद्र को लेकर भावुक हुईं सायरा बानो
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा 'धरम जी के जाने से ऐसा लगता है जैसे हमारे सिनेमाई इतिहास का एक चैप्टर बंद हो गया। मेरे लिए यह सिर्फ एक साथी का नुकसान नहीं है, बल्कि वह मेरे प्यारे यूसुफ साहब (दिलीप कुमार) के 'धरम' थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)


Saira Banu Recalls Dharmendra after his death says he was her home man
धर्मेंद्र के साथ दिलीप कुमार, सायरा बानो, रानी मुखर्जी, माधुरी धीक्षित और अनु मलिक - फोटो : इंस्टाग्राम @sairabanu
दिलीप कुमार से मिलने घर आए धर्मेंद्र
सायरा बानो ने आगे लिखा '1952 में, लुधियाना का एक जवान लड़का, जो फिल्म 'शहीद' से जुड़ा था, सिर्फ एक सपने के साथ बॉम्बे आया था। बांद्रा में पाली हिल जाते समय धर्मेंद्र का दिल जोरों से धड़क रहा था क्योंकि वहीं दिलीप साहब रहते थे। वह बिना किसी के रोके घर में आए। वहां उन्होंने यूसुफ साहब को सोफे पर गहरी नींद में सोते हुए पाया। धरम हैरानी से जम गए। जब यूसुफ साहब नहीं जागे, तो वह घर से बाहर चले गए। यह उनकी सबसे पसंदीदा यादों में से एक बन गई।'

दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र को दिया स्वेटर
सायरा बानो ने आगे लिखा 'छह साल बाद, किस्मत ने धर्मेंद्र को फिर से एक साथ ला दिया। यह मीटिंग दिलीप कुमार की छोटी बहन फरीदा ने अरेंज की थी। यहीं पर धर्मेंद्र उस आदमी से मिले, जिसे वह अपना आइडल मानते थे। यूसुफ साहिब (दिलीप कुमार) ने उनसे इंग्लिश, पंजाबी और उर्दू में बात की। जाने से पहले, उन्होंने अपना स्वेटर उतारा और धर्मेंद्र के कंधों पर डाल दिया।'

अब नहीं बनेगी धर्मेंद्र से जुड़ी यह फिल्म, अभिनेता के निधन के बाद मेकर्स ने लिया फैसला; निर्देशक ने की पुष्टि

Saira Banu Recalls Dharmendra after his death says he was her home man
धर्मेंद्र - फोटो : एक्स
घर का हिस्सा बन गए धर्मेंद्र
उस दिन से, धरम घर का हिस्सा बन गए। वह आधी रात या सुबह किसी भी समय हमारे घर आ सकते थे और लोग हमेशा प्यार से उनका स्वागत करते थे। कई बार यूसुफ साहब उन्हें रास्ता दिखाते और उन्हें संभालते।' सायरा बानो ने धर्मेंद्र ने श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट खत्म की। 

धर्मेंद्र का निधन
ख्याल रहे कि 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थे। उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान और कई कलाकार पहुंचे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed