{"_id":"68c57b66450610218d08a471","slug":"salman-khan-met-with-ladakh-lg-kavinder-gupta-at-the-raj-niwas-in-leh-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: 'बैटल ऑफ गलवां' की शूटिंग के बीच सलमान ने की लद्दाख के उपराज्यपाल से मुलाकात, मिला उपहार","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Salman Khan: 'बैटल ऑफ गलवां' की शूटिंग के बीच सलमान ने की लद्दाख के उपराज्यपाल से मुलाकात, मिला उपहार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 13 Sep 2025 07:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Salman Khan Met Kavinder Gupta: सलमान खान ने हाल ही में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब सलमान अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात करते सलमान खान
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' को लेकर चर्चा में हैं। इसी दौरान उन्होंने लेह का दौरा किया। उन्होंने लेह के राज निवास में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की है। सलमान खान ने उपराज्यपाल से बहुत ही अच्छे माहौल में मुलाकात की। जब दोनों आपस में बात कर रहे थे तो वह मुस्कुरा रहे थे।

Trending Videos
सलमान खान ने कविंदर गुप्ता से मुलाकात की
मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल ने सलमान खान को थांगका कैनवास पेंटिंग दी। पेंटिंग में बुद्ध की एक तस्वीर बनी हुई है। दोनों ने पेंटिंग के साथ पोज भी दिया। उपराज्यपाल ने सलमान खान को पारंपरिक पीला गमछा पहनाया।
इससे लगता है कि दोनों की अच्छी मुलाकात रही।
मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल ने सलमान खान को थांगका कैनवास पेंटिंग दी। पेंटिंग में बुद्ध की एक तस्वीर बनी हुई है। दोनों ने पेंटिंग के साथ पोज भी दिया। उपराज्यपाल ने सलमान खान को पारंपरिक पीला गमछा पहनाया।
इससे लगता है कि दोनों की अच्छी मुलाकात रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्स पर दी गई जानकारी
शनिवार को उपराज्यपाल के एक्स हैंडल से सलमान खान के दौरे की खबर दी गई। पोस्ट में सलमान खान की तस्वीरें भी शेयर की गईं। पोस्ट में लिखा था 'बॉलीवुड आइकॉन सलमान खान लेह के राजनिवास पहुंचे और उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की।'
यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan: अनुराग कश्यप के भाई ने सलमान पर लगाए इल्जाम, भाईजान ने की फिल्म 'निशानची' की तारीफ
शनिवार को उपराज्यपाल के एक्स हैंडल से सलमान खान के दौरे की खबर दी गई। पोस्ट में सलमान खान की तस्वीरें भी शेयर की गईं। पोस्ट में लिखा था 'बॉलीवुड आइकॉन सलमान खान लेह के राजनिवास पहुंचे और उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की।'
यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan: अनुराग कश्यप के भाई ने सलमान पर लगाए इल्जाम, भाईजान ने की फिल्म 'निशानची' की तारीफ

उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात करते सलमान खान
- फोटो : एक्स
आर्मी के रोल में नजर आएंगे सलमान
सलमान खान ने कविंदर गुप्ता से ऐसे वक्त में मुलाकात की है जब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' की शूटिंग कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं, इसमें उन्होंने अर्मी की ड्रेस पहनी थी।
खबरों के मुताबिक सलमान खान अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' में आर्मी की ड्रेस पहने नजर आएंगे।
सलमान खान ने कविंदर गुप्ता से ऐसे वक्त में मुलाकात की है जब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' की शूटिंग कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं, इसमें उन्होंने अर्मी की ड्रेस पहनी थी।
खबरों के मुताबिक सलमान खान अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' में आर्मी की ड्रेस पहने नजर आएंगे।
2020 में हुई थी झड़प
यह फिल्म साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित होगी। इस झड़प में भारत के 20 सिपाही शहीद हो गए थे। झड़प में चीन का भी नुकसान हुआ था। फिल्म में आर्मी का रोल निभाने के लिए सलमान खान ने कड़ी ट्रेनिंग ली है। उन्होंने अपने घर में और अपनी जिम में इसके लिए बदलाव किए थे।
यह फिल्म साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित होगी। इस झड़प में भारत के 20 सिपाही शहीद हो गए थे। झड़प में चीन का भी नुकसान हुआ था। फिल्म में आर्मी का रोल निभाने के लिए सलमान खान ने कड़ी ट्रेनिंग ली है। उन्होंने अपने घर में और अपनी जिम में इसके लिए बदलाव किए थे।