{"_id":"68bc2f0fed69e5520807e97b","slug":"samantha-ruth-prabhu-praise-lokah-chapter-1-says-kalyani-priyadarshan-gave-me-goosebumps-2025-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lokah: सामंथा ने की 'लोका चैप्टर 1' की तारीफ, बोलीं- 'चंद्रा ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए, कल्याणी आप कमाल हो'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Lokah: सामंथा ने की 'लोका चैप्टर 1' की तारीफ, बोलीं- 'चंद्रा ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए, कल्याणी आप कमाल हो'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 06 Sep 2025 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Samantha Ruth Prabhu on Lokah: कई फिल्मी हस्तियों ने फिल्म 'लोका चैप्टर 1' की तारीफ की है। इस कड़ी में सामंथा रुथ प्रभु का भी नाम जुड़ गया है।

सामंथा रुथ प्रभु, कल्याणी प्रियदर्शन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सिनेमाघरों में इन दिनों मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' धूम मचा रही है। कई फिल्मी सितारे इसकी तारीफ कर रहे हैं। साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने भी फिल्म की तारीफ की है। इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन को पहली महिला सुपरहीरो के तौर पर पेश किया गया है।

Trending Videos
कई सितारों ने की तारीफ
डोमिनिक अरुण के निर्देशन में बनी फिल्म 'लोका चैप्टर 1' ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। 28 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 66 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म की सराहना की थी।
यह खबर भी पढ़ें: India's Superheroes: मिलिए भारतीय सिनेमा के सुपरहीरो से, कृष और अजूबा के बाद जुड़ा चंद्रा का नाम
डोमिनिक अरुण के निर्देशन में बनी फिल्म 'लोका चैप्टर 1' ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। 28 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 66 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म की सराहना की थी।
यह खबर भी पढ़ें: India's Superheroes: मिलिए भारतीय सिनेमा के सुपरहीरो से, कृष और अजूबा के बाद जुड़ा चंद्रा का नाम
विज्ञापन
विज्ञापन

सामंथा रुथ प्रभु
- फोटो : सोशल मीडिया
सामंथा ने फिल्म की तारीफ की
सोशल मीडिया पर सामंथा ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा 'फिल्म लोका देखी, वाह!! अच्छा अनुभव था। विजुअल, साउंड और एक्शन हर फ्रेम जीवंत लगा। फिल्म ने मुझे अपनी तरफ खींच लिया। मेरे जेहन में एक चीज बस गई और वो थी हमारी पहली सुपरहीरो कल्याणी प्रियदर्शन। चंद्रा ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।
सोशल मीडिया पर सामंथा ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा 'फिल्म लोका देखी, वाह!! अच्छा अनुभव था। विजुअल, साउंड और एक्शन हर फ्रेम जीवंत लगा। फिल्म ने मुझे अपनी तरफ खींच लिया। मेरे जेहन में एक चीज बस गई और वो थी हमारी पहली सुपरहीरो कल्याणी प्रियदर्शन। चंद्रा ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।
फिल्म के निर्माता ने जताया आभार
फिल्म के निर्माता दुलकर सलमान ने सामंथा की तारीफ के जवाब में आभार व्यक्त करते हुए कहा 'सामंथा आपका बहुत-बहुत शुक्रिया! इससे लोका की टीम खुश हो जाएगी। ढेर सारा प्यार।'
दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। यह फिल्म दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई है।
फिल्म के निर्माता दुलकर सलमान ने सामंथा की तारीफ के जवाब में आभार व्यक्त करते हुए कहा 'सामंथा आपका बहुत-बहुत शुक्रिया! इससे लोका की टीम खुश हो जाएगी। ढेर सारा प्यार।'
दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। यह फिल्म दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई है।

लोका चैप्टर 1 फिल्म रिव्यू
- फोटो : सोशल मीडिया
सामंथा का काम
सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' में नजर आएंगी। यह 2026 में रिलीज होने वाली है। इसमें आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार में होंगे। इनके अलावा अली फजल और वामिका गब्बी नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन राही अनिल बर्वे कर रहे हैं।
सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' में नजर आएंगी। यह 2026 में रिलीज होने वाली है। इसमें आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार में होंगे। इनके अलावा अली फजल और वामिका गब्बी नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन राही अनिल बर्वे कर रहे हैं।