Shabana Azmi: शबाना आजमी ने पिता के साथ साझा की बचपन की तस्वीर, लिखी- भावुक पोस्ट
Shabana Azmi on Kaifi Azmi: शबाना आजमी ने अपने पिता कैफी आजमी को याद करते हुए एक बेहतरीन तस्वीर साझा की है। उन्होंने इसके साथ एक बेहतरीन कैप्शन लिखा है। आप भी पढ़ें।
विस्तार
शनिवार के दिन शबाना आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ अपनी एक बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ शबाना ने एक बेहतरीन कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा 'अब्बा... 23 साल हो गए जबसे आप हमें छोड़ कर चले गए, लेकिन आप मेरे रोएं-रोएं में जिंदा हैं।'
कैफी आजमी का जन्म सैय्यद अतहर हुसैन रिजवी के रूप में 14 जनवरी 1919 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपनी पहली कविता तब लिखी थी जब वह 11 साल के थे। बाद में वह भारत के जाने माने कवि बन गए। 10 मई 2002 को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।
Kangana Ranaut: भारत-पाक तनाव के बीच कंगना रनौत ने शेयर किया दमदार वीडियो, लिखा 'मोदी ने सुन लिया'
कैफी आजमी ने बॉलीवुड के लिए कई बेहतरीन गाने लिखे हैं। उनके गानों को मशहूर गायकों ने गाया है। कैफी आजमी के मशहूर गानों में 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो', 'झुकी झुकी सी नजर', 'ये दुनिया ये', 'तुम जो मिल गए हो', 'मिलो न तुम तो हम' और 'दिल ने तड़प तड़प के' शामिल हैं।
Ranvir Shorey: 'पाक, इस्लाम को मुखौटे की तरह करता है इस्तेमाल', ओवैसी के बयान पर रणवीर शौरी ने दिया रिएक्शन
शबाना आजमी के काम की बात करें तो वह हाल ही में वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आई थीं। शबाना आजमी के अलावा इस सीरीज में ज्योतिका, निमिषा सजयन और शालिनी पांडे थीं। सीरीज को शिबानी अख्तर, विष्णु मेनन, गौरव कपूर और आकांक्षा सेडा ने बनाया था।
यह सीरीज मुंबई के ठाणे की पांच मध्यम वर्गीय महिलाओं की कहानी है जो टिफिन सर्विस चलाती हैं। फिल्म की कहानी ड्रग्स के कारोबार के आस-पास घूमती है। 'डब्बा कार्टेल' 28 फरवरी को रिलीज हुई थी।