सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   shahrukh khan Won national award for jawan fans called out jury for not giving to swades devdas

Shahrukh Khan: शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर छिड़ी बहस, लोगों ने उठाया ये बड़ा सवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sat, 02 Aug 2025 09:49 AM IST
सार

71st National Awards: 71वें नेशनल अवॉर्ड में शाहरुख खान को 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। हालांकि अब सोशल मीडिया पर ये बहस तेज हो गई है कि किंग खान को उनके पहले नेशनल अवॉर्ड के लिए 33 साल का लंबा इंतजार क्यों करना पड़ा।

विज्ञापन
shahrukh khan Won national award for jawan fans called out jury for not giving to swades devdas
शाहरुख खान - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को आखिरकार उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें फिल्म 'जवान' के लिए सम्मानित किया गया। हालांकि, इस सम्मान के साथ ही एक नई बहस ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्यों इतने वर्षों तक शाहरुख को एक भी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला, जबकि उन्होंने इससे पहले भी कई यादगार और प्रभावशाली फिल्में दी हैं, जो आज से समय में कल्ट क्लासिक फिल्में मानी जाती हैं। 
Trending Videos


'स्वदेस' को किया गया नजरअंदाज?
शाहरुख खान की अदाकारी की बात हो और 'स्वदेस' का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस फिल्म में एक एनआरआई वैज्ञानिक की भूमिका में उन्होंने जो संवेदनशीलता और सादगी दिखाई, वो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस बात से नाराज हैं कि 'स्वदेस' जैसी फिल्म को अनदेखा किया गया और 'जवान' को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
इसी मामले पर एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'जिस सिस्टम ने ‘स्वदेस’ को नजरअंदाज किया लेकिन ‘जवान’ को सम्मानित किया, उसे आत्ममंथन की जरूरत है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'SRK को 'स्वदेस' के लिए मिलना चाहिए था नेशनल अवॉर्ड, 'जवान' सिर्फ एक स्टारडम से भरपूर फिल्म है।' इसके अलावा एक यूजर ने उनकी चार फिल्मों का जिक्र किया है- माई नेम इज खान, चक दे इंडिया, देवदास और स्वदेस। यूजर ने कमेंट किया कि इन चारों ही फिल्मों के लिए शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
 

वहीं एक और यूजर ने लिखा- बहुत समय से इंतजार था, लेकिन आखिरकार हो ही गया! शाहरुख को फिल्म जवान के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है। यकीन नहीं होता कि उन्हें स्वदेस, चक दे इंडिया या माई नेम इज खान के लिए कभी नहीं मिला लेकिन खुशी है कि अब उन्हें ये पहचान मिल रही है।'
 
 

शाहरुख खान का फिल्मी करियर
शाहरुख खान 33 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और इस दौरान उन्होंने 'चक दे इंडिया', 'माई नेम इज खान', 'देवदास', 'डियर जिंदगी', 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिल जीते हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर उन्हें नेशनल अवॉर्ड के लिए इतने वर्षों तक क्यों प्रतीक्षा करनी पड़ी?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed