Shahrukh Khan: शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर छिड़ी बहस, लोगों ने उठाया ये बड़ा सवाल
71st National Awards: 71वें नेशनल अवॉर्ड में शाहरुख खान को 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। हालांकि अब सोशल मीडिया पर ये बहस तेज हो गई है कि किंग खान को उनके पहले नेशनल अवॉर्ड के लिए 33 साल का लंबा इंतजार क्यों करना पड़ा।
विस्तार
'स्वदेस' को किया गया नजरअंदाज?
शाहरुख खान की अदाकारी की बात हो और 'स्वदेस' का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस फिल्म में एक एनआरआई वैज्ञानिक की भूमिका में उन्होंने जो संवेदनशीलता और सादगी दिखाई, वो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस बात से नाराज हैं कि 'स्वदेस' जैसी फिल्म को अनदेखा किया गया और 'जवान' को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।
The 71st National Film Awards for the Best Actor in a Leading Role goes to Shah Rukh Khan for his winning performance in Jawan.#Jawan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/etAw1Do9Gf
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) August 1, 2025
यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
इसी मामले पर एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'जिस सिस्टम ने ‘स्वदेस’ को नजरअंदाज किया लेकिन ‘जवान’ को सम्मानित किया, उसे आत्ममंथन की जरूरत है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'SRK को 'स्वदेस' के लिए मिलना चाहिए था नेशनल अवॉर्ड, 'जवान' सिर्फ एक स्टारडम से भरपूर फिल्म है।' इसके अलावा एक यूजर ने उनकी चार फिल्मों का जिक्र किया है- माई नेम इज खान, चक दे इंडिया, देवदास और स्वदेस। यूजर ने कमेंट किया कि इन चारों ही फिल्मों के लिए शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
The system that skipped Swades but honoured Jawan needs introspection. SRK deserved a National Award for Swades, not Jawan. Period. #ShahRukhKhan #NationalFilmAwards pic.twitter.com/LOWtv24ffR
— Hemant Batra (@hemantbatra0) August 1, 2025
वहीं एक और यूजर ने लिखा- बहुत समय से इंतजार था, लेकिन आखिरकार हो ही गया! शाहरुख को फिल्म जवान के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है। यकीन नहीं होता कि उन्हें स्वदेस, चक दे इंडिया या माई नेम इज खान के लिए कभी नहीं मिला लेकिन खुशी है कि अब उन्हें ये पहचान मिल रही है।'
Long overdue but finally happening! #ShahRukhKhan is getting his FIRST National Award for #Jawan. Still can’t believe he didn’t get one for Swades, CDI or MNIK… but glad the recognition’s here now.
— ZeMo (@ZeM6108) August 1, 2025
pic.twitter.com/23jSfaeRxD
He was denied four times but seeing him finally take home a National Award feels right! #ShahRukhKhan #Devdas #mynameiskhan #ChakDeIndia #Swades #nationalawards #NationalFilmAwards pic.twitter.com/nlQCNcDAFF
— RVCJ Movies (@rvcjmovies) August 1, 2025
शाहरुख खान का फिल्मी करियर
शाहरुख खान 33 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और इस दौरान उन्होंने 'चक दे इंडिया', 'माई नेम इज खान', 'देवदास', 'डियर जिंदगी', 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिल जीते हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर उन्हें नेशनल अवॉर्ड के लिए इतने वर्षों तक क्यों प्रतीक्षा करनी पड़ी?