सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Shalini Pandey Recall The Incident When A Director Entered Her Van When She Was Changing, Know What She Did

‘मैं कपड़े बदल रही थी और डायरेक्टर…’, रणवीर सिंह की इस एक्ट्रेस ने बताया साउथ फिल्म के सेट का किस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 01 Apr 2025 06:24 PM IST
सार

Shalini Pandey: अभिनेत्री शालिनी पांडे ने अपने साथ हुए एक ऐसे घटनाक्रम को याद किया, जिसके बाद वो काफी घबरा गई थीं। जानिए शालिनी के साथ ऐसा क्या हुआ था।

विज्ञापन
Shalini Pandey Recall The Incident When A Director Entered Her Van When She Was Changing, Know What She Did
शालिनी पांडे - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ही अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच का जिक्र करती रहती हैं। कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए ऐसे वाकये भी साझा किए हैं, जो काफी परेशान करने वाले थे। अब हाल ही में अभिनेत्री शालिनी पांडे ने भी अपने साथ हुए एक ऐसे घटनाक्रम के बारे में बताया, जिससे वो काफी परेशान हो गई थीं। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शुरू से ही खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सीमाएं निर्धारित कर ली थीं।

Trending Videos

निर्देशक पर चिल्ला पड़ीं अभिनेत्री
फिल्मज्ञान के साथ अपनी हालिया बातचीत में अभिनेत्री ने एक वाकये के बारे में बताया, जब वो कपड़े बदल रही थीं, तब एक निर्देशक उनकी वैन में बिना खटखटाये ही अंदर आ गए। इस घटना को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “करियर के शुरूआती दिनों में, मैं एक दक्षिण भाषा की फिल्म कर रही थी। फिल्म के निर्देशक मेरी वैन में बिना खटखटाए ही अंदर आ गए। मैं उस वक्त कपड़े बदल रही थी। उन्होंने दरवाजे खोले और अंदर आ गए। मैं इस घटना से पूरी तरह से घबरा गई। मैं निर्देशक पर चिल्लाई। ये मेरी पहली प्रतिक्रिया थी, क्योंकि मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। मैं सोच भी नहीं सकती थी कि ऐसा हो सकता है, इसलिए मैं घबरा गई और मैं उन पर चिल्ला पड़ी।”

विज्ञापन
विज्ञापन

मुझे खुद को बचाने के लिए करना पड़ा
आगे इस घटना के बारे में बताते हुए शालिनी ने कहा, “मैं उस वक्त सिर्फ 22 साल की थी। मैं एक दम से पागल सी हो गई थी। जब वो निर्देशक चले गए तो लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे उन पर चिल्लाना नहीं चाहिए था। लेकिन आप खुद सोचिए, ये कोई तरीका तो नहीं होता है, अंदर आने का। सिर्फ इसलिए कि मैं नई हूं, आप बिना खटखटाए अंदर नहीं आ सकते। आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते। बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये कुछ ऐसा है जो मैं अपने साथ लेकर चलती हूं। मैं लोगों को एक गुस्सैल व्यक्ति लगती थी, लेकिन ये मुझे खुद को बचाने के लिए करना पड़ा।”


यह खबर भी पढ़ें: Thunderbolts: दुनियाभर से पहले भारत में आ रहे ‘थंडरबोल्ट्स’, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

मुझे बताया गया ऐसा न करो वर्ना नहीं मिलेगा काम
अभिनेत्री ने आगे कहा, “लोग आमतौर पर बहुत मीठा बोलने और सबके साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह देते हैं। लोगों को परेशान न करो, उनसे गलत तरीके से बात न करो। क्योंकि उनका कहना है कि वर्ना आपको फिल्में नहीं मिलेंगी, काम नहीं मिलेगा। मुझे भी यह सब बताया गया।”

यह खबर भी पढ़ें: Laapataa Ladies: लापता लेडीज पर फिर लगा आइडिया चोरी करने का आरोप, विदेशी शॉर्ट फिल्म से मिलती है कहानी

मैंने बुरे लोगों के साथ भी किया काम
इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स के साथ काम करने के अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए अभिनेत्री कहती हैं, “ऐसा नहीं है कि मैंने अपने करियर में सिर्फ अच्छे पुरुषों के साथ ही काम किया है, मैंने अपने जीवन में बुरे पुरुषों के साथ भी काम किया है। मैं ऑन-स्क्रीन, ऑफ-स्क्रीन और क्रू के भीतर की बात कर रही हूं। हां, आपको बस सीमाएं तय करनी होती हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed