शेफाली शाह ने इस दिग्गज एक्टर को बताया अपना पसंदीदा कलाकार, बोलीं- वो तारीफ के असल हकदार; जानिए कौन है वह
Shefali Shah: अभिनेत्री शेफाली शाह ने हाल ही में अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में खुलासा किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सफलता देख उन्हें बेहद खुशी होती है। पढ़िए कौन है वो एक्टर।
विस्तार
सिनेमाई दुनिया में अपने शानदार अभिनय के लिए पहचानी जानी वाली अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपने फेवरेट एक्टर के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उस एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अलग पहचान दी है। चलिए जानते हैं पूरी खबर।
किस कलाकार का अभिनेत्री ने किया जिक्र?
अभिनेत्री ने देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के सातवें संस्करण में बोला कि जयदीप अहलावत उनके पसंदीदा कलाकार हैं। उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अच्छे हैं। ओटीटी ने हमारी जिंदगी बदल दी है। हम सभी को प्रतिभाशाली माना जाता था, लेकिन उन बड़ी व्यावसायिक फिल्मों में हमारी क्या जगह होती? इसलिए, जब मैं उनकी प्रगति देखती हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है।’
अभिनेत्री ने जयदीप अहलावत की सफलता का किया जिक्र
अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए याद किया कि जब ‘पाताल लोक 2’ रिलीज हुई, तो उन्होंने अमूल का एक होर्डिंग देखा जिसमें अहलावत दिखाई दे रहे थे, तो उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ था। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वो सभी प्रशंसाओं के हकदार हैं। इसके अलावा बताया कि जयदीप अहलावत का उदय सिनेमा उद्योग में एक बदलाव का प्रतीक है।
यह खबर भी पढ़ें: ‘वाराणसी’ टीजर लॉन्च इवेंट से महेश बाबू का एंट्री वीडियो वायरल, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया; बोले- आग लगा दी
अपनी पहली किताब का भी किया जिक्र
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने एक किताब लिखी है, हालांकि मुझे यकीन नहीं है कि यह मेरी पहली किताब होगी। मैंने इसे पढ़ा है, मेरे दोस्तों ने इसे पढ़ा और उन्हें यह पसंद आई है। अब, यह प्रकाशित होगी या नहीं, यह पता चल जाएगा।’ अभिनेत्री ने सभी से किताबें पढ़ने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ना हमें कहीं घूमने से भी ज्यादा प्रेरित करती हैं।
इन फिल्मों में साथ नजर आए शेफाली और जयदीप अहलावत
अविनाश अरुण द्वारा निर्देशित फिल्म 'थ्री ऑफ अस' साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शेफाली शाह और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को IMDB पर 10 में से 7.5 रेटिंग मिली है, जो बताती है कि फिल्म अच्छी थी।