{"_id":"68fb4247508ec919510c412c","slug":"singer-composer-sachin-sanghvi-arrested-for-sexually-assaulting-to-woman-know-the-details-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'स्त्री 2' और 'भेड़िया' फेम संगीतकार सचिन सांघवी गिरफ्तार, महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'स्त्री 2' और 'भेड़िया' फेम संगीतकार सचिन सांघवी गिरफ्तार, महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Fri, 24 Oct 2025 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Sachin Sanghvi: बॉलीवुड गायक और संगीतकार सचिन सांघवी को एक महिला को शादी का वादा करके उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सचिन सांघवी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
गायक और संगीतकार सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि उनपर एक महिला को संगीत एल्बम में मौका देने और शादी का वादा करके उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। जानिए पूरी खबर।
Trending Videos
पुलिस ने दी जानकारी
पीटीआई के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'स्त्री 2' और 'भेड़िया' जैसे हिट गानों के लिए मशहूर सचिन सांघवी को गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 20 साल की उम्र की शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि वह फरवरी 2024 में सांघवी के संपर्क में आई थी और उन्होंने उसे इंस्टाग्राम पर एक संदेश भेजा था। अधिकारी ने बताया कि सांघवी ने कथित तौर पर उसे अपने संगीत एल्बम में मौका देने का वादा किया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से बात करते थे। महिला ने आरोप लगाया है कि सचिन सांघवी ने उसे अपने स्टूडियो में बुलाया, जहां उसने शादी का प्रस्ताव रखा और कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया। जांच के आधार पर गायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: भारत छोड़ डेनमार्क में शिफ्ट हुईं तापसी पन्नू? अभिनेत्री ने खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- डोसा खा रही हूं
सचिन और जिगर की जोड़ी ने किया है कमाल
सचिन और जिगर ने दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'थामा' के लिए संगीत तैयार किया था, जिसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिकाओं में थे। पिछले साल 'स्त्री 2' के लिए सचिन-जिगर द्वारा रचित 'आज की रात' ने खूब धूम मचाई थी।